बैतूल। पत्थरबाजी और उपद्रव के बाद हिन्दू संगठन अब लामबंद हो रहे हैं. देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था. साथ ही कोतवाली पुलिस थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी. अब सकल हिंदू समाज ने सोमवार को बैतूल बंद का आह्वान किया है. बंद को लेकर रविवार को हिन्दू संगठन और व्यापारी संगठन की बैठक चल रही है. बंद का व्यापारी संगठन समर्थन कर रहा है.
हिन्दू संगठन के प्रतिनिधियों का दावा: बंद का आह्वान करने वाले हिन्दू संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि, देश में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी हो रही है. इससे हिन्दू समाज के लोगों को ठेस पहुंची है. इस बात को लेकर सकल हिन्दू संगठन के आह्वान पर सोमवार को दिन भर बैतूल बंद रखा जाएगा. हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि यह बंद शत प्रतिशत सफल रहेगा. इसके लिए व्यापारियों का समर्थन भी है.
लोगों से अपील: बंद के दौरान बैतूल में सकल हिन्दू समाज संगठन चार स्थानों से अलग-अलग रैली निकालेगा. गंज, कालापाठा, कोठीबाजार और सदर क्षेत्र से रैली प्रारंभ होंगी. रैली शिवाजी चौक पर एकत्र होगी. इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा. आपत्ति जनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जाएगी.