ETV Bharat / state

पुलिस ने नष्ट किए एक हजार से ज्यादा गांजे के पौधे, सवा करोड़ तक हो सकती है कीमत

बैतूल कोतवाली क्षेत्र के उमरवानी गांव में एक किसान के खेत में हजार से ज्यादा गांजे के पौधों का पर्दाफाश हुआ है. कोतवाली टीआई अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि उमरवाणी गांव के अमरलाल यादव के आधे एकड़ की जमीन में 1000 से ज्यादा गांजे के पौधे लगे हुए थे. जिनकी ऊंचाई 2 फीट से लेकर 10 फीट तक हो गई थी.

Police is trying to smash cannabis
गांजा की तस्दीक करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:47 PM IST

बैतूल। कोतवाली पुलिस ने बड़े पैमाने पर की जा रही गांजे की खेती का खुलासा किया है. कोतवाली क्षेत्र के उमरवानी गांव में एक किसान के खेत में हजार से ज्यादा गांजे के पौधे पकड़े हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाढर चौकी स्थित उमरवानी गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है. इसको लेकर कोतवाली टीआई ने किसान बनकर इस खबर का सत्यापन किया तो उन्होंने देखा कि आधे एकड़ से ज्यादा खेत में गांजे के बड़े-बड़े पौधे खड़े हुए हैं. इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजे की खेती को नष्ट किया.

पुलिस ने नष्ट किए एक हजार से ज्यादा गांजे के पौधे

कोतवाली टीआई अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि उमरवाणी गांव के अमरलाल यादव के आधे एकड़ की जमीन में 1000 से ज्यादा गांजे के पौधे लगे हुए थे. जिनकी ऊंचाई 2 फीट से लेकर 10 फीट तक हो गई थी. इन पौधे में फुल भी आ चुके थे और कुछ दिनों बाद गांजे के पौधों में से 5 से 6 क्विंटल गांजा निकल जाता लेकिन पुलिस ने पहले ही इसका पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

भिंडी, तुअर और मक्के की फसल की आड़ में गांजे की खेती

पुलिस के मुताबिक खेत में भिंडी, तुअर और मक्के की फसल के साथ गांजे के पेड़ लगाए थे और खेत के चारों तरफ क्षेत्रों में दूसरी फसल लगाई हुई थी. जिससे किसी को गांजे के पेड़ नहीं दिखते थे. गांजे की बड़े पैमाने पर हो रही खेती को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में गांजा भी मिला है. जिसे छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से खरीद कर लाया था.

20 हजार प्रतिकिलो है गांजे की कीमत

तस्करों द्वारा बाजार से लेकर नशेड़ी तक पहुंचते-पहुंचते गांजे की कीमत 20,000 रूपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है. पुलिस अंदाज लगा रही है कि पकड़े गए गांजे की कीमत सवा करोड़ तक हो सकती है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उसके संपर्कों की भी तलाश कर रही है. जिससे इसके कारोबार की जानकारी जुटाई जा सके.

आरोपी का अजीब तर्क

हालांकि पकड़ा गया आरोपी अमरलाल यादव गांजे की खेती करने से इंकार कर रहा है. उसकी सफाई है कि खेत में डाली गई खाद के साथ गांजे के बीच पड़ जाने से यह पौधे उग गए. उसके पास से चार किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह अमरलाल और उसकी पत्नी गांजे के मामले में सजा काट चुके हैं.

बैतूल। कोतवाली पुलिस ने बड़े पैमाने पर की जा रही गांजे की खेती का खुलासा किया है. कोतवाली क्षेत्र के उमरवानी गांव में एक किसान के खेत में हजार से ज्यादा गांजे के पौधे पकड़े हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाढर चौकी स्थित उमरवानी गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है. इसको लेकर कोतवाली टीआई ने किसान बनकर इस खबर का सत्यापन किया तो उन्होंने देखा कि आधे एकड़ से ज्यादा खेत में गांजे के बड़े-बड़े पौधे खड़े हुए हैं. इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजे की खेती को नष्ट किया.

पुलिस ने नष्ट किए एक हजार से ज्यादा गांजे के पौधे

कोतवाली टीआई अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि उमरवाणी गांव के अमरलाल यादव के आधे एकड़ की जमीन में 1000 से ज्यादा गांजे के पौधे लगे हुए थे. जिनकी ऊंचाई 2 फीट से लेकर 10 फीट तक हो गई थी. इन पौधे में फुल भी आ चुके थे और कुछ दिनों बाद गांजे के पौधों में से 5 से 6 क्विंटल गांजा निकल जाता लेकिन पुलिस ने पहले ही इसका पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

भिंडी, तुअर और मक्के की फसल की आड़ में गांजे की खेती

पुलिस के मुताबिक खेत में भिंडी, तुअर और मक्के की फसल के साथ गांजे के पेड़ लगाए थे और खेत के चारों तरफ क्षेत्रों में दूसरी फसल लगाई हुई थी. जिससे किसी को गांजे के पेड़ नहीं दिखते थे. गांजे की बड़े पैमाने पर हो रही खेती को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में गांजा भी मिला है. जिसे छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से खरीद कर लाया था.

20 हजार प्रतिकिलो है गांजे की कीमत

तस्करों द्वारा बाजार से लेकर नशेड़ी तक पहुंचते-पहुंचते गांजे की कीमत 20,000 रूपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है. पुलिस अंदाज लगा रही है कि पकड़े गए गांजे की कीमत सवा करोड़ तक हो सकती है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उसके संपर्कों की भी तलाश कर रही है. जिससे इसके कारोबार की जानकारी जुटाई जा सके.

आरोपी का अजीब तर्क

हालांकि पकड़ा गया आरोपी अमरलाल यादव गांजे की खेती करने से इंकार कर रहा है. उसकी सफाई है कि खेत में डाली गई खाद के साथ गांजे के बीच पड़ जाने से यह पौधे उग गए. उसके पास से चार किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह अमरलाल और उसकी पत्नी गांजे के मामले में सजा काट चुके हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.