बैतूल। रेलवे ने अक्टूबर महीने में आगामी त्योहार सीजन को देखते हुए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में से घोड़ाडोंगरी को 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. ये ट्रेनें 21 अक्टूबर से घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी, इससे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
घोड़ाडोंगरी में 08237 कोरबा -अमृतसर छत्तीसगढ़ फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 08238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है, जो सप्ताह में तीन-तीन दिन चलेगी.
वहीं 02577 दरभंगा मैसूर बागमती फेस्टिवल स्पेशल और 02578 मैसूर दरभंगा बागमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यह ट्रेन सप्ताह में एक-एक दिन चलेगी. जिसमें 02577 प्रति बुधवार, 02578 प्रति रविवार को घोड़ाडोंगरी आएगी.
02521 बरौनी एर्नाकुलम फेस्टिवल स्पेशल, 02522 एर्नाकुलम बरौनी फेस्टिवल स्पेशल और 02511 गोरखपुर त्रिवेंद्रम राप्तीसागर फेस्टिवल स्पेशल सहित 02512 त्रिवेंद्रम गोरखपुर राप्तीसागर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को भी घोड़ाडोंगरी में स्टॉपेज दिया गया है.
घोड़ाडोंगरी में वर्तमान में रुक रही 10 ट्रेनें
कोरोना के चलते रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है. इसी के चलते यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे कोविड-19 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. इन ट्रेनों में से वर्तमान में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुक रही हैं. 8 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज मिलने से अब घोड़ाडोंगरी में कुल 18 स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा, जिससे घोड़ाडोंगरी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.