ETV Bharat / state

पूर्व IAS अधिकारी को बनाया गया ताप्ती न्यास का अध्यक्ष, भक्तों ने दी आंदोलन की चेतावनी - मां ताप्ती

बैतूल में मां ताप्ती न्यास का अध्यक्ष पूर्व आईएएस डीएस राय को बनाने को लेकर विरोध शुरु हो गया है. सभी का कहना है कि अगर ताप्ती भक्तों के साथ न्याय नहीं हुआ तो वो आंदोलन करेंगे.

Former IAS appointed chairman of Tapti Trust in Betul
ताप्ती न्यास का अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:27 PM IST

बैतूल। जिले के पूर्व IAS अधिकारी डीएस राय को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. मां ताप्ती के हजारों लाखों की संख्या में भक्त हैं, इन लोगों का मानना है कि ताप्ती न्यास के अध्यक्ष पद की नियुक्ति में ना तो ताप्ती के साथ न्याय हुआ है और ना ही ताप्ती भक्तों के साथ न्याय हुआ है.

ताप्ती न्यास का अध्यक्ष

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर ताप्ती अंचल से बाहर के व्यक्ति को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनवाने का आरोप लगाया है. पवार ने इस नियुक्ति का खुलकर विरोध करने का और जिले के ताप्ती भक्तों को लेकर एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की है. ताप्ती नदी के मान सम्मान से लेकर मध्यप्रदेश गान में उसका नाम जुड़वाने के लिए डीएस राय कभी सड़क या मैदान में खड़े नहीं हुए.

पंवार का आरोप है कि डीएस राय जब बैतूल के कलेक्टर थे तब भी उन्होंने ने मां ताप्ती के लिए कोई काम नहीं किया. जिस व्यक्ति ने ताप्ती नदी में एक डुबकी तक नही लगाई, उस व्यक्ति को कमलनाथ सरकार ने ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बना दिया. जिसका वो और हजारों लाखों ताप्ती भक्त विरोध करते है.

बैतूल। जिले के पूर्व IAS अधिकारी डीएस राय को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. मां ताप्ती के हजारों लाखों की संख्या में भक्त हैं, इन लोगों का मानना है कि ताप्ती न्यास के अध्यक्ष पद की नियुक्ति में ना तो ताप्ती के साथ न्याय हुआ है और ना ही ताप्ती भक्तों के साथ न्याय हुआ है.

ताप्ती न्यास का अध्यक्ष

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर ताप्ती अंचल से बाहर के व्यक्ति को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनवाने का आरोप लगाया है. पवार ने इस नियुक्ति का खुलकर विरोध करने का और जिले के ताप्ती भक्तों को लेकर एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की है. ताप्ती नदी के मान सम्मान से लेकर मध्यप्रदेश गान में उसका नाम जुड़वाने के लिए डीएस राय कभी सड़क या मैदान में खड़े नहीं हुए.

पंवार का आरोप है कि डीएस राय जब बैतूल के कलेक्टर थे तब भी उन्होंने ने मां ताप्ती के लिए कोई काम नहीं किया. जिस व्यक्ति ने ताप्ती नदी में एक डुबकी तक नही लगाई, उस व्यक्ति को कमलनाथ सरकार ने ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बना दिया. जिसका वो और हजारों लाखों ताप्ती भक्त विरोध करते है.

Intro:बैतूल ।। हेमंत पवार, स्ट्रिंगर ।।

पूर्व आईएएस डी एस राय को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। बैतूल जिले में माँ ताप्ती के हजारों लाखो की संख्या में है भक्त है इन लोगो का मानना है कि ताप्ती न्यास के अध्यक्ष पद की नियुक्ति में ना तो ताप्ती के साथ न्याय हुआ है और ना ही ताप्ती भक्तों के साथ न्याय हुआ है। ताप्ती नदी के मान सम्मान से लेकर मध्यप्रदेश गान में उसका नाम जुड़वाने के लिए डीएस राय कभी सड़क या मैदान में खड़े नहीं हुए। ताप्ती दर्शन यात्रा में 1 दिन झंडा लेकर चलने वालों को यदि ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनाया जा सकता है तो फिर दर्शन या परिक्रमा यात्रा से लेकर चुनरी यात्रा में भाग लेने वाले हजारों भक्तों का भी अधिकार बनता है जो ताप्ती के किनारे पले- बड़े हैं।


Body:मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर ताप्ती अंचल से बाहर के व्यक्ति को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनवाने का आरोप लगाया है। श्री पवार ने इस नियुक्ति का खुलकर विरोध करने का एवं जिले के ताप्ती भक्तों को लेकर एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की है। श्री पवार का आरोप है कि डी एस राय जब बैतूल जिले के कलेक्टर थे तब भी उन्होंने ने माँ ताप्ती के लिए कोई काम नही किया जिस व्यक्ति ने ताप्ती नदी में एक डुबकी तक नही लगाई उस व्यक्ति को कमलनाथ सरकार ने ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बना दिया जिसका वे और हजारों लाखों ताप्ती भक्त विरोध करते है।




Conclusion:बता दे कि ताप्ती नदी की उद्गम स्थली मुलताई है जो पूरे जिले में करीब 250 किलोमीटर बहती है।

बाइट -- रामकिशोर पवार ( अध्यक्ष, ताप्ती जागृति समिति )
बाइट -- आनंद सोनी ( ताप्ती भक्त )
Last Updated : Feb 9, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.