बैतूल। जिले के पूर्व IAS अधिकारी डीएस राय को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. मां ताप्ती के हजारों लाखों की संख्या में भक्त हैं, इन लोगों का मानना है कि ताप्ती न्यास के अध्यक्ष पद की नियुक्ति में ना तो ताप्ती के साथ न्याय हुआ है और ना ही ताप्ती भक्तों के साथ न्याय हुआ है.
मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर ताप्ती अंचल से बाहर के व्यक्ति को ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बनवाने का आरोप लगाया है. पवार ने इस नियुक्ति का खुलकर विरोध करने का और जिले के ताप्ती भक्तों को लेकर एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की है. ताप्ती नदी के मान सम्मान से लेकर मध्यप्रदेश गान में उसका नाम जुड़वाने के लिए डीएस राय कभी सड़क या मैदान में खड़े नहीं हुए.
पंवार का आरोप है कि डीएस राय जब बैतूल के कलेक्टर थे तब भी उन्होंने ने मां ताप्ती के लिए कोई काम नहीं किया. जिस व्यक्ति ने ताप्ती नदी में एक डुबकी तक नही लगाई, उस व्यक्ति को कमलनाथ सरकार ने ताप्ती न्यास का अध्यक्ष बना दिया. जिसका वो और हजारों लाखों ताप्ती भक्त विरोध करते है.