बैतूल। बीजेपी के पूर्व विधायक भगवत पटेल का आज सुबह 11 बजे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 84 साल के पटेल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. उनके पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बैतूल सांसद डीडी उइके, प्रदेश कोषाध्यक्ष और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. भगवत पटेल जिले के ऐसे राजनेता रहे हैं, जिनकी बात हर कोई कार्यकर्ता सुनता था.
जनसंघ से राजनीति में सक्रिय भगवत पटेल 1977 में जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष थे. इसके बाद 1980 में बीजेपी गठन के समय पहले जिलाध्यक्ष बने और 1990-93 में वो बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रहे. राजनीति में उनका कद बड़ा था और उनके राजनैतिक कार्यकाल को हमेशा याद किया जाता था. उनके निधन पर राजनैतिक क्षेत्र के अलावा, सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवत पटेल का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे उनके गृहग्राम चुडिया में किया जाएगा.