बैतूल। पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद डागा का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके मौत की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. विनोद डागा स्वभाव के धनी, हंसमुख किस्म के इंसान थे. डागा ने जहां पूर्व कांग्रेस विधायक रहते हुए बैतूल के विकास में अपनी अमिट छाप छोड़ी, तो वहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का सफल निर्वहन भी किया था. डागा राजनीतिक क्षेत्र में एक जाना माना नाम था.
गुरूवार सुबह वह हमेशा की तरह पूजा करने के लिए दादा वाड़ी मंदिर गए हुए थे. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है. खबर मिलते ही डागा हाउस में लोगों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया. विनोद डागा के निधन को एक राजनीतिक क्षति के रूप में देखा जा रहा है. उनकी खासियत थी कि वह कितने भी व्यस्त रहते थे लेकिन आम लोगों के सुखदुख में वह सबके साथ खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते थे.