ETV Bharat / state

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा, ग्रामीणों से की बदसलूकी - forest worker

बैतूल के अजबगढ़ गांव में एक नाकेदार द्वारा शराब पीकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. अभी तक वनकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:22 PM IST

बैतूल। अजबगढ़ गांव में एक नाकेदार ने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी ली और नशे में धुत होकर गांव की गली में घूम-घूमकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की. ग्रामीणों ने नाकेदार के कीचड़ में गिरने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा


बोरपेंड बिट में नाकेदार के पद पर कार्यरत कामूलाल इवने अजबगढ़ गांव घूमने के लिए गया था जहां उसने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी. जिसके बाद नशे में बेसुध होकर नाकेदार गांव वालों के साथ गाली गलौच करने लगा. महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा में बात की जिससे गुस्से में आकर ग्रामीण महिलाओं ने नाकेदार की जमकर पिटाई कर डाली.


पिटाई के बाद शराबी वनकर्मी को उसके एक साथी वनकर्मी जब गांव से ले जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसके कीचड़ में गिरने का वीडियो बना लिया. वीडियो को अपने परिचितों के मोबाइल पर भेज कर वायरल कर दिया. शराबी नाकेदार को उसके वनकर्मी साथी ने जैसे तैसे गांव से बाहर निकाला. फिलहाल इस वायरल वीडियो की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंची है इसलिए शराबी वनकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

बैतूल। अजबगढ़ गांव में एक नाकेदार ने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी ली और नशे में धुत होकर गांव की गली में घूम-घूमकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की. ग्रामीणों ने नाकेदार के कीचड़ में गिरने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा


बोरपेंड बिट में नाकेदार के पद पर कार्यरत कामूलाल इवने अजबगढ़ गांव घूमने के लिए गया था जहां उसने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी. जिसके बाद नशे में बेसुध होकर नाकेदार गांव वालों के साथ गाली गलौच करने लगा. महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा में बात की जिससे गुस्से में आकर ग्रामीण महिलाओं ने नाकेदार की जमकर पिटाई कर डाली.


पिटाई के बाद शराबी वनकर्मी को उसके एक साथी वनकर्मी जब गांव से ले जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसके कीचड़ में गिरने का वीडियो बना लिया. वीडियो को अपने परिचितों के मोबाइल पर भेज कर वायरल कर दिया. शराबी नाकेदार को उसके वनकर्मी साथी ने जैसे तैसे गांव से बाहर निकाला. फिलहाल इस वायरल वीडियो की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंची है इसलिए शराबी वनकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Intro:बैतूल ।।

नशे में झूमकर गिरने पड़ने वाला ये वन कर्मी बैतुल जिले के वनवृत्त के दक्षिण वन मंडल की
बोरपेंड बिट में नाकेदार के पद पर कार्यरत कामूलाल इवने का है । दरअसल कामुलाल कल अजबगढ़ गाव घूमने के लिए गया था जहाँ पर उसने गाव के कुछ लोगो के साथ बैठ कर जमकर शराब पी जब वो शराब के नशे में मदहोश हो गया तो बेसुध होकर गाव की गली में घूम कर गांव वालों को अभद्र भाषा मे गाली गलौच करने लगा वन कर्मी ने महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा मे बात की । जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने वन कर्मी की जमकर पिटाई कर दी । Body:पिटाई के बाद शराबी वन कर्मी को उसका एक साथी वन कर्मी उसे गाव से ले जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसके कीचड़ में गिरने पड़ने का वीडियो बनाया और उस वीडियो को अपने परिचितो के मोबाइल पर भेज कर वायरल कर दिया । शराबी नाकेदार को उसके वन कर्मी मित्र ने जैसे तैसे गांव से बाहर निकाला। Conclusion:फिलहाल इस वायरल वीडियो की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुची है कि नही और वो इस मामले में वन कर्मी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है इस बात की जानकारी इसलिए नही लग पाई क्योंकि अधिकारियों से संपर्क नही हो पाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.