बैतूल। आमला सारणी विधानसभा के सारणी थाना क्षेत्र के एसआईएसएफ और सारणी ताप विधुत गृह के सुरक्षा अमले की देखरेख के बावजूद लगातार पाइप चोरी की वारदातों से सुरक्षा अमले की किरकिरी हो रही थी. वहीं अब सतपुड़ा तापविद्युत गृह में राख बांध से पाइप चोरी करने के मामले पुलिस ने खुलासा किया है. सारणी पुलिस ने पाइप चोरी करने गिरोह से भारी मात्रा में पाइप और कटर, सिलेंडर बरामद किए हैं.
सारणी टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बहुचर्चित पाइप चोरी करने के मामले में बैतूल एसपी सीमाला प्रसाद, एएसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी अभय राम चौधरी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर जांच शुरू की थी. उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मी ढाबा के पास से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया और थाने लाया गया. इस दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान चोरी के पाइप, सिलेंडर कटर बरामद किये गए हैं. पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले जांच चल रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा सकती है. पिछले दिनों पाइप चोरी के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था, वहीं शख्स पाइप चोरी में धराया है.