ETV Bharat / state

AP एक्सप्रेस में वेंडर ने की यात्री से मारपीट, टॉयलेट में छिपकर खुद को बचाया, जांच में जुटी जीआरपी

बैतूल में एपी एक्सप्रेस में एक यात्री को पीटे जाने का मामला सामने आया है. ट्रेन के अंदर वेंडर ने यात्री के साथ मारपीट की. वहीं सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों को आमला स्टेशन पर उतारा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. vendor beat passenger in train, passenger save himself by hiding in toilet, betul vendor beat passenger in train

fighting in train in betul
ट्रेन में वेंडर ने यात्री की पिटाई की
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 9:07 PM IST

बैतूल। एपी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर द्वारा यात्री के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. दहशतजदा यात्री ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर बचाया. सूचना पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला जंक्शन पर ट्रेन रुकवाई गई. यहां जीआरपी ने दोनों को ट्रेन से उतरवाया. घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मारपीट की घटना से बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था. vendor beat passenger in train, passenger save himself by hiding in toilet

खुद बचाने टॉयलेट में छिपा यात्री: जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कैथवास ने बताया कि एपी एक्सप्रेस ट्रेन में समोसे लेने की बात को लेकर यात्री व पेंट्रीकार वेंडर के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान यात्री खुद को बचाने के लिए टायलेट में छिप गया था. मारपीट में यात्री के एक पैर में गंभीर चोट लग गई है. घटना की सूचना किसी यात्री द्वारा रेलवे अधिकारी को दी गई थी. इस पर रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेन को आमला रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. सूचना मिलने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्री और वेंडर को स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

AP एक्सप्रेस में वेंडर ने की यात्री से मारपीट

Indore Crime News : राशि तीन गुना होने का झांसा देकर युवती सहित 5 लोग 8 लाख रुपये लेकर फरार

जीआरपी कर रही मामले की जांच: बता दें ट्रेन लगभग 10 मिनिट रुकी हुई थी. घटना जनरल बोगी में होना बताया गया है. ट्रेन की बोगी खून से सनी हुई थी. पुलिस ने घायल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया है. यात्री यूपी का निवासी हैं और वेंडर गिरजेश भिंड निवासी बताया जा रहा है. दोनों ने अभी तक शिकायत नहीं की हैं. जीआरपी मामले की जांच कर रही है. (vendor beat passenger in train) (passenger save himself by hiding in toilet) (betul vendor beat passenger in train)

बैतूल। एपी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर द्वारा यात्री के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. दहशतजदा यात्री ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर बचाया. सूचना पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला जंक्शन पर ट्रेन रुकवाई गई. यहां जीआरपी ने दोनों को ट्रेन से उतरवाया. घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मारपीट की घटना से बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था. vendor beat passenger in train, passenger save himself by hiding in toilet

खुद बचाने टॉयलेट में छिपा यात्री: जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कैथवास ने बताया कि एपी एक्सप्रेस ट्रेन में समोसे लेने की बात को लेकर यात्री व पेंट्रीकार वेंडर के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान यात्री खुद को बचाने के लिए टायलेट में छिप गया था. मारपीट में यात्री के एक पैर में गंभीर चोट लग गई है. घटना की सूचना किसी यात्री द्वारा रेलवे अधिकारी को दी गई थी. इस पर रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेन को आमला रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. सूचना मिलने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्री और वेंडर को स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

AP एक्सप्रेस में वेंडर ने की यात्री से मारपीट

Indore Crime News : राशि तीन गुना होने का झांसा देकर युवती सहित 5 लोग 8 लाख रुपये लेकर फरार

जीआरपी कर रही मामले की जांच: बता दें ट्रेन लगभग 10 मिनिट रुकी हुई थी. घटना जनरल बोगी में होना बताया गया है. ट्रेन की बोगी खून से सनी हुई थी. पुलिस ने घायल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया है. यात्री यूपी का निवासी हैं और वेंडर गिरजेश भिंड निवासी बताया जा रहा है. दोनों ने अभी तक शिकायत नहीं की हैं. जीआरपी मामले की जांच कर रही है. (vendor beat passenger in train) (passenger save himself by hiding in toilet) (betul vendor beat passenger in train)

Last Updated : Oct 7, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.