ETV Bharat / state

तांत्रिक ससुर का उतारो 'भूत' - ससुर ने किया बहु से रेप बैतूल

शादी के बाद से ही तांत्रिक ससुर बनाता रहा बहु को हवस का शिकार. ASP के निर्देश पर केस दर्ज.

sasur raped bahu
ससुर की हवस की शिकार
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:43 PM IST

Intro:

बैतूल । यहां एक नवविवाहिता ने अपने तांत्रिक ससुर पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़िता का पति ड्राइवर है. जो अक्सर घर से बाहर रहता है.

अब उतरेगा ससुर का 'भूत'

पीड़िता अपने मायके वालों के साथ बैतूल ASP के पास फरियाद लेकर पहुंची . पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. शादी के छह महीने के बाद से ही ससुर की बुरी नजर उस पर पड़ गई. पति और सास को बताने के बाद भी पीड़िता को डांट डपटकर चुप करा दिया जाता. पति और सास पीड़िता को उसके मायके छोड़ आए. लेकिन एक सप्ताह बाद ही ससुर उसे लेने मायके आ धमका. लौटते समय ससुर ने जंगल मे फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. शिकायत पर जाति पंचायत भी लगी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया. हारकर पीड़िता चिचोली पुलिस के पास पहुंची, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार पीड़िता ने बैतूल पहुंचकर एएसपी से शिकायत की. एएसपी श्रद्धा जोशी ने मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ससुर की हैवानियत

Intro:

बैतूल । यहां एक नवविवाहिता ने अपने तांत्रिक ससुर पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़िता का पति ड्राइवर है. जो अक्सर घर से बाहर रहता है.

अब उतरेगा ससुर का 'भूत'

पीड़िता अपने मायके वालों के साथ बैतूल ASP के पास फरियाद लेकर पहुंची . पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. शादी के छह महीने के बाद से ही ससुर की बुरी नजर उस पर पड़ गई. पति और सास को बताने के बाद भी पीड़िता को डांट डपटकर चुप करा दिया जाता. पति और सास पीड़िता को उसके मायके छोड़ आए. लेकिन एक सप्ताह बाद ही ससुर उसे लेने मायके आ धमका. लौटते समय ससुर ने जंगल मे फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. शिकायत पर जाति पंचायत भी लगी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया. हारकर पीड़िता चिचोली पुलिस के पास पहुंची, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार पीड़िता ने बैतूल पहुंचकर एएसपी से शिकायत की. एएसपी श्रद्धा जोशी ने मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ससुर की हैवानियत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.