बालाघाट। जिले की कोतवाली पुलिस ने बीते दिन लापता पिता का शव बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो बेटियों के बाद जुड़वा बेटियों के जन्म से दुखी पिता वासुदेव पटेल ने बुधवार शाम आत्महत्या कर ली. पुलिस ने होमगार्ड टीम की मदद से करीब 5 घंटे के रेस्क्यु के बाद दोपहर में शव बरामद किया है. बैतूल में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को आठनेर विकासखंड के क्लस्टर ग्राम हिड़ली में ग्राम संवाद आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया. इस दौरान 83 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 48 को मौके पर ही निराकृत किया गया. शेष के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई.
बेटियों के पैदा होने पर की खुदकुशी: प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता वासुदेव उम्र 35 वर्ष ने बुधवार की देर शाम लापता थे. मृतक वासुदेव पटले जो कि पुनी गांव का रहने वाला है. युवक ने दो बेटियो के जन्म पर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुटी और शव को बरामद किया. कोतवाली पुलिस की माने तो आत्महत्या के पीछे की वजह यह है की उसकी पहले से दो बेटी है और फिर उनके घर में बुधवार शाम जुड़वा बेटी ने जन्म लिया. जिसके वजह से उसने यह कदम उठाया है.
कलेक्टर ने एक पटवारी, 3 शिक्षक, 1 पंचायत सचिव निलंबित: बैतूल में ग्राम संवाद में कलेक्टर बैंस को ग्राम सूकी में पदस्थ पटवारी राजेश शनिचरे के खिलाफ काम में लापरवाही एवं ग्रामीण क्षेत्र का दौरा नहीं करने की शिकायत मिलने पर उनको निलंबित करने के निर्देश दिए गए. ग्राम के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक चैतराम कुमरे व राकेश वडघरे को भी कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. ग्राम पंचायत सूकी में स्कूल भवन एवं इसी ग्राम पंचायत के ढाना खैरी में आंगनबाड़ी भवन जर्जर पाए जाने की शिकायत मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को उक्त भवनों के डिस्मेंटल के लिए जांच करने के निर्देश दिए गए.