ETV Bharat / state

गजब कारनामा : फोरलेन के बीच डिवाइडर पर उगा दी सोयाबीन की फसल, किसी को नहीं लगी भनक - farmer planted crop between road Betul

बैतूल से ओबेदुल्लागंज तक लगभग 160 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बीचों बीच बने डिवाइडर पर किसान ने सोयाबीन की फसल उगा दी, जो अब लहलहाने लगी है. वहीं अब अधिकारियों ने किसान को समझाइश दे दी है कि ऐसा दोबारा न हो.

Soybean crop
सोयाबीन की फसल
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:44 AM IST

बैतूल। जिले से ओबेदुल्लागंज तक बन रही फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान एक किसान ने सड़क के बीचों बीच सोयाबीन की फसल उगा दी, जो फसल अब लहलहा रही है. ये सड़क पांच साल से भी अधिक समय से निर्माणाधीन है. ऐसे में सड़क किनारे खेती करने वाले किसानों ने सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर फसल की बोनी कर दी है. इस घटना की भनक ना ही सड़क निर्माण कंपनी को हुई और ना ही एनएचएआई को लगी.

Soybean crop
फोरलेन के बीच डिवाइडर पर उगा दी फसल

दरअसल एनएचएआई बैतूल से ओबेदुल्लागंज तक लगभग 160 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण कर रहा है. बैतूल के नजदीक जिस सड़क के बीच फसल लगी हुई है, उस जगह सड़क निर्माण कम्पनी का काम लगभग पूरा हो गया है और दोनों तरफ सड़कों पर आवागमन शुरू भी हो चुका है.

सड़क निर्माण में लगी कंपनी को बीच सड़क यानी तकनीकी भाषा में मीडियन के बीच छोड़ी जमीन पर पौधे लगाना है, लेकिन कंपनी ने लंबे समय से काली मिट्टी डाल के इसे छोड़ दिया था, जिसका फायदा पास के किसान लाला यादव ने उठाते हुए अपने खेत में बोवनी के दौरान बचे बीज की बोवनी मीडियन पर कर दी.अब यहां सोयाबीन की फसल लहलहा रही है.

चौकानें वाली बात ये है कि बोई गई फसल अब सड़क के बीच लहलहा रही है और जिसमें फूल भी आ चुके हैं, जिसमें जल्द ही फल्ली भी लग जाएगी. अब जब फसल में फल्ली लगने वाली है तब प्रशासन को इसकी जानकारी लगी है और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

वहीं तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा ने बताया कि किसान का कहना है कि उसने खेत में बोवनी के बाद बचे हुए बीज ऐसे ही सड़क पर डाल दिए थे. तहसीलदार ने कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है और उन्हें लगता है कि पैदावार लेने के लिए किसान ने फसल बोई है. फिलहाल किसान को समझाइश दे दी गई है, आगे से ऐसा ना हो.

बैतूल। जिले से ओबेदुल्लागंज तक बन रही फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान एक किसान ने सड़क के बीचों बीच सोयाबीन की फसल उगा दी, जो फसल अब लहलहा रही है. ये सड़क पांच साल से भी अधिक समय से निर्माणाधीन है. ऐसे में सड़क किनारे खेती करने वाले किसानों ने सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर फसल की बोनी कर दी है. इस घटना की भनक ना ही सड़क निर्माण कंपनी को हुई और ना ही एनएचएआई को लगी.

Soybean crop
फोरलेन के बीच डिवाइडर पर उगा दी फसल

दरअसल एनएचएआई बैतूल से ओबेदुल्लागंज तक लगभग 160 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण कर रहा है. बैतूल के नजदीक जिस सड़क के बीच फसल लगी हुई है, उस जगह सड़क निर्माण कम्पनी का काम लगभग पूरा हो गया है और दोनों तरफ सड़कों पर आवागमन शुरू भी हो चुका है.

सड़क निर्माण में लगी कंपनी को बीच सड़क यानी तकनीकी भाषा में मीडियन के बीच छोड़ी जमीन पर पौधे लगाना है, लेकिन कंपनी ने लंबे समय से काली मिट्टी डाल के इसे छोड़ दिया था, जिसका फायदा पास के किसान लाला यादव ने उठाते हुए अपने खेत में बोवनी के दौरान बचे बीज की बोवनी मीडियन पर कर दी.अब यहां सोयाबीन की फसल लहलहा रही है.

चौकानें वाली बात ये है कि बोई गई फसल अब सड़क के बीच लहलहा रही है और जिसमें फूल भी आ चुके हैं, जिसमें जल्द ही फल्ली भी लग जाएगी. अब जब फसल में फल्ली लगने वाली है तब प्रशासन को इसकी जानकारी लगी है और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

वहीं तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा ने बताया कि किसान का कहना है कि उसने खेत में बोवनी के बाद बचे हुए बीज ऐसे ही सड़क पर डाल दिए थे. तहसीलदार ने कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है और उन्हें लगता है कि पैदावार लेने के लिए किसान ने फसल बोई है. फिलहाल किसान को समझाइश दे दी गई है, आगे से ऐसा ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.