बैतूल। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में कथित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का विरोध किया. बीजेपी ने आज शुक्रवार को प्रांतव्यापी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ममता बैनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. बैतूल जिले में भी तहसील मुख्यालय पर भाजपा कार्याकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी कार्यकर्ता जिला कार्यालय विजय भवन से बाइक रैली के साथ ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहंचे जहां संयुक्त कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपने के पहले वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने ज्ञापन का वाचन किया. महामहिम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि पं. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज में गुंडाराज चरम पर पहुंच गया है. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं, उनकी हत्याएं की जा रही हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि 10 दिसंबर गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुलराय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं. जिला संगठन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी ने कहा है कि पं. बंगाल में सत्ता पोषित गुंडाराज विरोधी दलों को हिंसा से समाप्त करने पर उतारू हैं, जो लोकतंत्र के लिए भारी खतरा है. बीजेपी ने कहा कि पं.बंगाल में ममता सरकार के हाथों में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है, इसीलिए तत्काल ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इसके साथ ही बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.