बैतूल। प्रदेश में पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल रहा है और पक्षी मर रहे हैं, जिले में दो दिनों में अलग अलग इलाके में पक्षी मरे मिले, जिससे लोगों में दहशत है, बुधवार को खेड़ी में बगुला और कौए मरे मिले थे और गुरुवार की सुबह उल्लू मरे मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.
- तीन दिनों में तीन उल्लुओं की मौत
गुरुवार की सुबह बैतूल के काला पाठा में एक उल्लू मरा पाया गया, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में तीन उल्लुओं की मौत हुई है, लेकिन पशु चिकित्सा विभाग ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की है, बर्ड फ्लू के संबध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप धाकड़ का कहना है कि बर्ड फ्लू के संबंध में लोगों को सावधानी बरतनी है, संक्रमित पक्षी के सम्पर्क से मनुष्यों में भी संक्रमण फैल सकता है, यह वायरस अत्यंत संक्रामक है, मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण साधारण फ्लू से मिलते जुलते हैं, सांस लेने में तकलीफ तेज बुखार जुकाम होता है, यदि ये लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें.
- कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट
कलेक्टर ने बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए पशु पालन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय को आदेश जारी किए गए हैं, यदि कहीं भी कोई पक्षी मृत मिलता है, तो उसका सैंपल लेकर जांच की जाए और संक्रमित जगह को सेनेटाइज भी किया जाए.
- जिले में चिकन की बिक्री पर पड़ा असर
जिले के पोल्ट्री फार्म अभी तक तो सुरक्षित हैं, मुर्गा-मुर्गियों में कोई बर्ड फ्लू के लक्षण नजर नहीं आए हैं और न ही इनके मरने की सूचना मिली है, लेकिन जो लोग चिकन का सेवन करते हैं, उन्हे डर सताने लगा है, साथ ही चिकन की बिक्री पर भी असर पड़ने लगा है, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मांस को अच्छी तरह पका कर ही खाएं, इससे मनुष्य के स्वास्थ्य को किसी तरह का खतरा नहीं है.