ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स 130 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात जनता के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैतूल पुलिस -प्रशासन ने कोरोना योद्धा मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

betul
बैतुल
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:33 AM IST

बैतुल। अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात जनता के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैतूल पुलिस -प्रशासन ने कोरोना योद्धा मेडल पहनाकर सम्मानित किया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जब मेडल पहना कर सम्मान हुआ, तो दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपनी थकान भूल गए. बैतूल में गुरुवार को कोरोना संकट में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का मेडल पहना कर सम्मान किया गया.

लॉकडाउन का पालन कराने दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 130 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया, जिनमे पुलिस कर्मी, पुलिस अधिकारी, वन कर्मी और भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने पुलिस के साथ डयूटी की और कर रहे हैं, उन सभी का सम्मान किया गया.

इस मौके पर एसपी डीएस भदौरिया ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'चाहे मौसम खराब हो, गर्मी हो, आपने अपने फर्ज को बेहतर तरीके से अंजाम देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का पालन करवाया. आपने सीमित संसाधन में काम किया है, ये काम सराहनीय है. साथ मीडिया ने भी सराहनीय कार्य किया है'

betul
एसपी डीएस भदौरिया

उनका कहन रहा की, पुलिस ने लोगों की मदद की, राशन पहुंचाया, और वे इस बात की अपेक्षा करते है कि आगे भी इसी तरह सभी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और बैतूल पुलिस का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी विजय पुंज मौजूद रहे. सम्मान पाकर अभिभूत हुए पुलिसकर्मियों ने करतल ध्वनि से पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

बैतुल। अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात जनता के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैतूल पुलिस -प्रशासन ने कोरोना योद्धा मेडल पहनाकर सम्मानित किया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जब मेडल पहना कर सम्मान हुआ, तो दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपनी थकान भूल गए. बैतूल में गुरुवार को कोरोना संकट में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का मेडल पहना कर सम्मान किया गया.

लॉकडाउन का पालन कराने दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 130 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया, जिनमे पुलिस कर्मी, पुलिस अधिकारी, वन कर्मी और भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने पुलिस के साथ डयूटी की और कर रहे हैं, उन सभी का सम्मान किया गया.

इस मौके पर एसपी डीएस भदौरिया ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'चाहे मौसम खराब हो, गर्मी हो, आपने अपने फर्ज को बेहतर तरीके से अंजाम देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का पालन करवाया. आपने सीमित संसाधन में काम किया है, ये काम सराहनीय है. साथ मीडिया ने भी सराहनीय कार्य किया है'

betul
एसपी डीएस भदौरिया

उनका कहन रहा की, पुलिस ने लोगों की मदद की, राशन पहुंचाया, और वे इस बात की अपेक्षा करते है कि आगे भी इसी तरह सभी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और बैतूल पुलिस का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी विजय पुंज मौजूद रहे. सम्मान पाकर अभिभूत हुए पुलिसकर्मियों ने करतल ध्वनि से पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.