ETV Bharat / state

अभी नहीं आएगी 18+ वालों की बारी, बैतूल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू - BETUL COLLECTOR TOOK INSPECTION

बैतूल में कोरोना की स्थिति पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा का है, इसलिए 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही 18+ वालों को भी अभी वैक्सीन नहीं लगेगी. आमला ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों में तीन सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही लगाए जाएंगे.

corona curfew extended till 10 may in betul
कलेक्टर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं, जरूरी निर्देश भी दिए
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:36 PM IST

बैतूल। जिले में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है. जिसे देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है. आदेश में साफ लिखा है कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं है, जिस वजह से अवधि बढ़ाई गई है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम सुभाष गुर्जरकर ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपलब्ध वैक्सीन के तीन सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगाए जाएंगे. 18+ वालों का नंबर अभी नहीं आएगा. वैक्सीन की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

corona curfew extended till 10 may in betul
कोविड वॉर्ड का भी कलेक्टर ने किया निरीक्षण

प्रतीक्षारत युवाओं में निराशा

सरकार की घोषणा के अनुसार, 1 मई से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाना था. सैकड़ों युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था. ऐसे में वैक्सीनेशन में थोड़ी देरी होने से युवाओं में निराशा देखी जा रही है. युवाओं का कहना है कि, जितनी जल्दी हो सके सरकार को व्यापक अभियान चलाकर सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए. फिलहाल स्थिति ये है कि सिर्फ जरूरतमंद और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही डोज दिया जा सकता है. लिहाजा फैसला लिया गया है कि, आमला ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 3सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही लगाए जाएंगे.

PPE किट पहनकर मंत्री ने मरीजों का जाना हालचाल, 2 घंटे में पसीने से तरबतर मंत्री

कलेक्टर, जिला पंचायत CEO का निरीक्षण

शुक्रवार को जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस, आमला के स्वास्थ्य केंद्र और कोविड सेंटर पहुंचे यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अधिकारी एल.एन. त्यागी भी मौजदू रहे. जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर बारछी, आमढाना और देवगांव भी पहुंचे. कलेक्टर ने रेलवे कॉलोनी के कंटेनमेंट जोन की भी व्यवस्थाएं देखीं. इस मौके पर स्थानीय तहसीलदार नीरज कालमेघ, नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, नगर पालिका अधिकारी बीएल पवार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक नरवरे भी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली.

बैतूल। जिले में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है. जिसे देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है. आदेश में साफ लिखा है कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं है, जिस वजह से अवधि बढ़ाई गई है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम सुभाष गुर्जरकर ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपलब्ध वैक्सीन के तीन सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगाए जाएंगे. 18+ वालों का नंबर अभी नहीं आएगा. वैक्सीन की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

corona curfew extended till 10 may in betul
कोविड वॉर्ड का भी कलेक्टर ने किया निरीक्षण

प्रतीक्षारत युवाओं में निराशा

सरकार की घोषणा के अनुसार, 1 मई से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाना था. सैकड़ों युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था. ऐसे में वैक्सीनेशन में थोड़ी देरी होने से युवाओं में निराशा देखी जा रही है. युवाओं का कहना है कि, जितनी जल्दी हो सके सरकार को व्यापक अभियान चलाकर सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए. फिलहाल स्थिति ये है कि सिर्फ जरूरतमंद और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही डोज दिया जा सकता है. लिहाजा फैसला लिया गया है कि, आमला ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 3सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही लगाए जाएंगे.

PPE किट पहनकर मंत्री ने मरीजों का जाना हालचाल, 2 घंटे में पसीने से तरबतर मंत्री

कलेक्टर, जिला पंचायत CEO का निरीक्षण

शुक्रवार को जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस, आमला के स्वास्थ्य केंद्र और कोविड सेंटर पहुंचे यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अधिकारी एल.एन. त्यागी भी मौजदू रहे. जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर बारछी, आमढाना और देवगांव भी पहुंचे. कलेक्टर ने रेलवे कॉलोनी के कंटेनमेंट जोन की भी व्यवस्थाएं देखीं. इस मौके पर स्थानीय तहसीलदार नीरज कालमेघ, नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, नगर पालिका अधिकारी बीएल पवार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक नरवरे भी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.