बैतूल। जिले में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैठक में अधिकारियों और पत्रकारों को खराब समोसे खिला दिए गए. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में होटल संचालक पर कार्रवाई की है. खाद्य विभाग की टीम ने होटल से खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है.
बैतूल जिला अस्पताल में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया था. जिसमे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिले के पत्रकार पहुंचे थे. लेकिन बैठक के दौरान नाश्ते में दिए गए समोसे खराब बताए गए. कुछ पत्रकारो ने खराब समोसे खिलवाने की शिकायत की. जिसके बाद होटल पर जाकर नाश्ते की जांच की गई.
मामले पर स्वास्थ विभाग का कहना है कि बैठक में दिया गया नाश्ता सही था. लेकिन कुछ पत्रकारों ने समोसे खराब होने की बात कही थी. जिसकी जांच की जा रही है. जबकि खाद्य विभाग की टीम ने कहा कि स्वास्थ विभाग से खराब नास्ते की शिकायत मिली थी जिसके बाद होटल से खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.