बैतूल। शहर में आज बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवजी चौक से रैली के रूप में निकले कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लल्ली चौक पहुंचे.
जहां उन्होंने महंगाई का पुतला जलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया. पुतला छीनने की दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर छीना झपटी भी हुई, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया.
बता दें कि कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहीद भवन में एक बैठक की और केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई. इन लोगों का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. सिलेंडर की कीमतों में जो वृद्धि की गई है. उससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.
पुतला छीनने को लेकर जब कांग्रेसियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमने दो पुतले बनाए थे, एक हमने जला दिया. लेकिन हकीकत यह थी कि पुतला एक ही बनाया गया था और पास पड़े एक रस्सी के बोरे को जलाया गया था.