ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूल, कांग्रेस ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

बैतूल जिले के आमला में कांग्रेस ने प्राइवेट स्कूलों के मनमानी फीस वसूलने को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस का कहना है कि निजी स्कूल बच्चों के माता पता से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के बहाने मनमानी फीस वसूल रहे है.

Congress submitted memo to CM in betul
ऑनलाइन क्लास के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूल
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:18 PM IST

बैतूल। जिले में आमला नगर के कांग्रेसियों ने प्राइवेट स्कूलों की फीस कम करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों का कहना है कि नगर के कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास के बहाने अभिभावकों पर दबाव बनाकर उनसे पैसे वसूल रहे हैं.

आमला के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले छह महीने से सभी काम धंधे बंद पड़े हैं. मजदूर वर्ग परेशान है, वहीं फसल खराब होने से किसानों की माली हालत भी खराब है. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए. वहीं अभिभावकों का कहना है कि जिन स्कूलों ने दवाब बनाकर फीस वसूली है, उनसे वसूली गई रकम पालकों को वापस दिलवाई जानी चाहिए. कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष अनुभव गोहे ने आमला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है.

अभिभावकों का आरोप है कि नगर में कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास का बहाना बनाकर पैसे वसूल किया जा रहा है. जबकि ऑनलाइन क्लास के नाम पर कोई विशेष पढ़ाई नहीं हुई है. अभिभावकों पर दवाब बनाकर पुस्तकें और कापियां भी खरीदवा दी गई हैं. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान है.

बैतूल। जिले में आमला नगर के कांग्रेसियों ने प्राइवेट स्कूलों की फीस कम करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों का कहना है कि नगर के कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास के बहाने अभिभावकों पर दबाव बनाकर उनसे पैसे वसूल रहे हैं.

आमला के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले छह महीने से सभी काम धंधे बंद पड़े हैं. मजदूर वर्ग परेशान है, वहीं फसल खराब होने से किसानों की माली हालत भी खराब है. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए. वहीं अभिभावकों का कहना है कि जिन स्कूलों ने दवाब बनाकर फीस वसूली है, उनसे वसूली गई रकम पालकों को वापस दिलवाई जानी चाहिए. कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष अनुभव गोहे ने आमला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है.

अभिभावकों का आरोप है कि नगर में कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास का बहाना बनाकर पैसे वसूल किया जा रहा है. जबकि ऑनलाइन क्लास के नाम पर कोई विशेष पढ़ाई नहीं हुई है. अभिभावकों पर दवाब बनाकर पुस्तकें और कापियां भी खरीदवा दी गई हैं. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.