ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बैतूल में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Congressmen celebrated World Tribal Day by garlanding the statue of Rani Durgavati
माल्यार्पण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:42 PM IST

बैतूल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि इस देश में आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कांग्रेस ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिससे इस वर्ग को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है.

प्रदेश सचिव समीर खान ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति में आदिवासी समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ बहुत से आंदोलन किए, जो देश के स्वतंत्रता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि संविधान में इस वर्ग को आरक्षण देकर देश की संसद एवं विधानसभाओं से लेकर पंचायत तक में आदिवासी वर्ग की आवाज बुलंद करने का अवसर दिया है.

जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने इस वर्ग की जमीन किसी दूसरे वर्ग को नहीं बेचने का कानून बनाकर इनकी जमीने सुरक्षित की. कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ हमेशा खड़ी रही और उनके अंतिम व्यक्ति को भी देश की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं.

बैतूल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि इस देश में आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कांग्रेस ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिससे इस वर्ग को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है.

प्रदेश सचिव समीर खान ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति में आदिवासी समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ बहुत से आंदोलन किए, जो देश के स्वतंत्रता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि संविधान में इस वर्ग को आरक्षण देकर देश की संसद एवं विधानसभाओं से लेकर पंचायत तक में आदिवासी वर्ग की आवाज बुलंद करने का अवसर दिया है.

जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने इस वर्ग की जमीन किसी दूसरे वर्ग को नहीं बेचने का कानून बनाकर इनकी जमीने सुरक्षित की. कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ हमेशा खड़ी रही और उनके अंतिम व्यक्ति को भी देश की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.