बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार सहित सतपुड़ा टाईगर रिजर्व की वादियों में दो दिन सुकुन से रहेंगे. सीएम चौहान रविवार देर शाम तक हेलीकाप्टर से बनापुरा हेलीपेड पर पंहुचेंगे. मुख्यमंत्री के आवागमन को देखते हुए नर्मदापुरम के कमिश्रर श्रीमंन शुक्ल, आईजी इरशाद वली, बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, होशंगाबाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, बैतूल एएसपी नीरज सोनी, शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अमला बैतूल जिले के धपाडा गांव पहुंच गए हैं.
सुबह से ही अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में लगे है. धपाड़ा के निकट बनापुरा में एक हेलीपेड बनाया गया है. यहीं पर उनका उडनखटोला उतरेंगा. मौसम खराब होने पर भौंरा में पूर्व में बनाया गया. हेलीपेड को तैयार रखा है. दोनों ही हेलीपेड का काम शनिवार देर शाम तक चलता रहा. सुबह नर्मदापुरम और बैतूल के अधिकारियों ने हेलीपेड सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सारी तैयारियां दुरुस्त: जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार और सोमवार चूरना की प्राकृतिक वादियों का पत्नि साधना सिंह और दोनों पुत्रों के साथ लुफ्त उठाएंगे. पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री यहां परिवार सहित आ चुके हैं. रविवार और सोमवार की रात मुख्यमंत्री धपाड़ा के रिसोर्ट में बिताएंगे. इसके लिए कमरे पूर्व में ही आरक्षित किए जा चुके हैं. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा चुकी है. जानकारी के अनुसार चूरना की प्राकृतिक वादियां मुख्यमंत्री को अधिक भांति है इसलिए वे यहां की खूबसूरती के कायल है, इसलिए सारी व्यवस्थाएं माकूल की जा रही है. खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री परिवार सहित जंगल सफारी का भी आनंद लेंगे.