बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ 2 दिन के निजी प्रवास पर टाइगर रिजर्व की सैर पर निकले हैं. सीएम बैतूल के घोड़ाडोंगरी के बोरी अभ्यारण की सैर कर रहे हैं. सफारी पर निकले सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ सतपुड़ा की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारा, साथ ही वन्य जीवों को करीब से देखने का लुत्फ भी उठाया. सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल चौहान भी थे.
सीएम ने परिवार के साथ की सफारी
सीएम धपाड़ के बोरी रिसोर्ट में रुके हैं. सीएम और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सीएम ने अपने परिवार के साथ टाइगर रिजर्व के चुरना और अन्य क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान सीएम और उनके परिवार के सदस्यों ने जमकर सेल्फी खींची. सीएम और उनके परिवार ने मंगलवार शाम और बुधवार दोपहर में सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने चुरना में वन विभाग के रेस्ट हाउस में रुककर दोपहर का भोजन भी लिया.
सीएम ने ई-चिंतन शिविर को किया संबोधित
अपने निजी प्रवास के दौरान सीएम शिवराज ने बीजेपी के ई-चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. सीएम ने रिसोर्ट से ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संकल्प के तहत सीएम ने रिसोर्ट में एक पौधा भी रोपा.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन पहुंचे सीएम शिवराज, परिवार के साथ आज रात करेंगे विश्राम
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का कोर एरिया
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी इलाके के चुरना में ही सबसे ज्यादा टाइगर पाए जाते हैं. यह इलाका होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आता है. साल 1865 को इसे वन्य जीव अभ्यारण का दर्जा दिया गया था. 518 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभ्यारण में जीवों की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है.