बैतूल। बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम शोभापुर में कोयला खदान के ऊपर ग्रेवल रोड का गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन लोकार्पण किए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोभापुर सरपंच से ऑनलाइन संवाद भी किए हैं.
प्रदेश के कुछ जिलों में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सड़के निर्मित हुई है. कोरोना आपदा काल में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही विकास कार्यों को जारी रखते हुए इन सड़कों का निर्माण किया गया है. इस योजना से ही घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर गांव में भी ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य किया गया है. इस ग्रेवल रोड का निर्माण होने से अब ग्रामीणों को 20 किलोमीटर का फेरा नहीं लगाना पड़ेगा.
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ दानिश अहमद खान ने बताया कि शोभापुर ग्राम में 2018 में 14.5 लाख रूपये की राशि की लागत से ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी, जो वन विभाग की अनुमति के बाद पूरा हो चुका है. इस सड़क के निर्माण कार्य में 11 लाख 86 हजार की लागत आई है.