ETV Bharat / state

तीन की बजाय 8 फीट खोल दिया डैम का गेट, जलमग्न हो गए खेत - canal overflow in betul

बैतूल में रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फीट की जगह 8 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है, जिससे खेत जलमग्न हो गए.

canal overflow in betul
डैम का गेट खुला, खेतों में भरा पानी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 12:01 AM IST

बैतूल। जलसंसाधन विभाग की लापरवाही की वजह से रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फीट की जगह 8 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. जिससे डैम का पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. डैम का पानी जिन नहरों के जरिए निकलता है वो नहरें भी ओवरफ्लो हो गई हैं, जिससे कई एकड़ खेत जलमग्न होते जा रहे हैं. वहीं इस वजह से मछुआरे भी परेशान हैं.

डैम का गेट खुला, खेतों में भरा पानी

डैम खाली होने का इंतजार कर रहा विभाग

रानीपुर डैम एक हजार हेक्टेयर मतलब लगभग 2500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बना है और 5 साल बाद डैम पूरी तरह भर गया था. लेकिन जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते डैम का पानी दर्जनों किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.वहीं जलसंसाधन विभाग गेट की मरम्मत करने के लिए डैम के खाली होने का इंतजार कर रहा है.

बैतूल। जलसंसाधन विभाग की लापरवाही की वजह से रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फीट की जगह 8 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. जिससे डैम का पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. डैम का पानी जिन नहरों के जरिए निकलता है वो नहरें भी ओवरफ्लो हो गई हैं, जिससे कई एकड़ खेत जलमग्न होते जा रहे हैं. वहीं इस वजह से मछुआरे भी परेशान हैं.

डैम का गेट खुला, खेतों में भरा पानी

डैम खाली होने का इंतजार कर रहा विभाग

रानीपुर डैम एक हजार हेक्टेयर मतलब लगभग 2500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बना है और 5 साल बाद डैम पूरी तरह भर गया था. लेकिन जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते डैम का पानी दर्जनों किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.वहीं जलसंसाधन विभाग गेट की मरम्मत करने के लिए डैम के खाली होने का इंतजार कर रहा है.

Intro:बैतुल ।। जलसंसाधन विभाग की लापरवाही के चलते रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फ़ीट की जगह 8 फ़ीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया जिससे डैम का पानी तेज़ रफ़्तार से बह रहा है। डैम का पानी जिन नहरों के ज़रिए निकलता है वो नहरें भी ओवरफ्लो हो गई हैं और कई एकड़ में खेत जलमग्न होते जा रहे हैं और जलनगन हो रही है । जिसके चलते डैम के चलते मछुआरे भी परेशान हैं । वहीं जलसंसाधन विभाग की लापरवाही का आलम ये है वो गेट की मरम्मत करने के लिए डैम के खाली होने का इंतेज़ार कर रहे हैं। Body:रानीपुर डैम 1,000 हेक्टेयर यानी लगभग 2,500 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बना है और 5 साल बाद डैम पूरी तरह भर पाया था लेकिन जलसंसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते डैम का पानी दर्जनों किसानों के लिए मुसीबत बन गया । डैम के गेट को 3 फ़ीट की जगह 8 फ़ीट खोल दिया गया।Conclusion:इस मामले में जलसंसाधन विभाग के ईई से फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि में जिले से बाहर है दिखवा रहे । वही कलेक्टर ने एक टीम को भेजकर रिपोर्ट मांगी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.