बैतूल। राम मंदिर निर्माण कार्य के लिये जिले में गर्भ गृह के लिये ईंट बनाई जा रही है. जिसे लेकर वन्दे मातरम समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर राम मंदिर के गर्भगृह के लिये बनाई जा रही ईट के लिए समिति के सदस्यों ने मिट्टी समर्पित की.
ईट को देश की अलग-अलग सरहदों की मिट्टी और 27 पवित्र नदियों के पानी से मिलाकर तैयार किया जाएगा. पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. वर्षों से राम मंदिर के निर्माण की देश को आस रही है और वह आस अब पूरी हो रही है.
राम मंदिर के लिये एकता और अखंडता के साथ शौर्य की प्रतीक ईट की भेंट अनूठी और ऐतिहासिक होगी. साथ ही यह हमारा सौभाग्य है कि राम मंदिर के निर्माण में बैतूल से जाने वाली ईंट भी जिले के इतिहास में दर्ज हो जाएगी. बता दें ईंट के एक तरफ श्री राम और दूसरी तरफ अखंड भारत लिखा जाएगा.