बैतूल। नहर के पानी को लेकर बैतूल में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें जमकर धारदार हथियार चले और घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से हमले का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि सोहागपुर गांव में नहर के पानी को लेकर दो खेत मालिकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह विवाद मारपीट में बदल गया. घटना के समय दलित समुदाय के मनीष और उसके भाइयों का पड़ोसी किसान केशव और अजय धाडसे से विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ियां, फरसे और लाठियां चलने लगी. इस झगड़े में अजय धाडसे के पक्ष ने युवक मनीष पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का कहना है कि 'नहर के पानी को लेकर विवाद हुआ था. हम लोगों को नहर का पानी लेने से रोकते हैं. आज हम जब नहर का पानी लेने गए तो दबंग लोगों ने कुल्हाड़ी लाठी से हमला कर दिया. वे जातिगत आधार पर भी उन्हें पानी लेने से रोकते हैं.'
हालांकि पुलिस ने इस मामले को दलित दबंग समुदाय के संघर्ष से इनकार किया है. लेकिन उसने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराएं भी लगाई गई हैं. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि करीबी बांध सांपना से 4 दिन पहले ही सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ा गया है.