बैतूल। भले ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन भाजपाई जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई फिक्र नहीं है, उन्हें फिक्र है तो बूथों का विस्तार करने की. इसके लिए वो कोरोना जैसी महामारी को भी नजरअंदाज कर रहे हैं. कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा बूथ विस्तारक अभियान के तहत सांसद दुर्गादास उइके आठनेर नगर मंडल के पांडोल गांव के बूथ क्रमांक 265 पर पहुंचे. उन्होंने न तो मास्क पहनने की जहमत उठाई और न ही बूथ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित ही किया. हालत ये रहे कि सांसद के साथ बैठे भाजपा के मंडल विस्तारक भी न तो मास्क पहने नजर आए और न ही उनके द्वारा सुरक्षित दूरी का पालन ही करने की जहमत उठाई गई.
भाजपा के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र आर्य द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने सारनी नगर मंडल के बूथ क्रमांक 57, 58 एवं पूर्व सांसद के अलावा कुशाभाउ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति के प्रदेश सचिव हेमंत खंडेलवाल बैतूल ग्रामीण मंडल के ग्राम टेमनी के बूथ क्रमांक 36 पर पहुंचे. बूथ पर पहुंचे नेता पार्टी के अभियान के तहत बूथ समितियों की बैठक लेकर नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा किए.
भाजपाइयों को सरकार के रोको-टोको अभियान की फिक्र नहीं
सारनी नगर मंडल के बूथ क्रमांक 57, 58 पर पहुंचे विधायक योगेश पंडाग्रे ने भी मास्क (BJP MP MLA ignoring corona Pandemic for booth expansion campaign) गले में लटकाने की औपचारिकता ही निभाई. कुछ ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी मास्क पहने नजर आए, बाकि किसी को बढ़ते संक्रमण की न तो कोई परवाह थी और न ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान की ही कोई फिक्र.