बैतूल। कश्मीर से धारा 370 को केंद्र सरकार द्वारा खत्म किये जाने के बाद इसको लेकर देश में क्या मौहाल है इसको लेकर अब भाजपा गांव गांव जाकर जनजागृति अभियान चलाने जा रही है. 370 से जम्मू कश्मीर के लोगों को मिलने वाले फायदे के बारे में अब भाजपा ग्रामीण स्तर पर जाने वाली है. यह अभियान अब देश प्रदेश के हर जिलों में शुरू होने जा रहा है.
बैतूल के बीजेपी ऑफिस में आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि केंद्र के धारा 370 को जम्मू कश्मीर से खत्म करने से वहां की जनता का भला ही होगा. बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कुछ परिवारों को दिक्कत हो रही है. जम्मू में प्रजातंत्र खत्म हो चुका था. अब सबको शिक्षा का अधिकार सहित हर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी.
सांसद उइके ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में विकास सहित शिक्षा, स्वस्थ्य और पर्यटन पर खूब काम होगा, इसके अलावा अब कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास होगा.