बैतूल। मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में अमला पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से चोरी की हुई दो बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे.
बाइक चुराने का शौकीन था चोर
आमला पुलिस की सक्रियता से बीते दिनों क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना के आरोपी से पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसी दौरान आरोपी ने कहा कि, वह बाइक चोरी कर उसे बेचते, लेकिन बेचने के लिए बदमाशों को मौका नहीं मिला. इस कारण आरोपी ने अपने दोस्त विशाल के मकान के पीछे वाले कमरे में गाड़ी को छिपाकर रख दिया. दोनों चोरी की गई बाइकों की कीमत 85,000 रुपए बताई जा रही है. बदमाशों का बाइक चोरी करने का कारण सुनकर आप भी चौक जाएंगे. आरोपियों का बाइक चोरी करने का असल मकसद यह था की वह अपनी निजी शौक को पूरा करें. अपना सारा शौक चोरी की गई बाइक को बेचकर उससे मिले पैसे से पूरा करते थे. लेकिन फिलहाल तो पुलिस ने उनके ख्वाब पर पानी फेर दिया.
'चाय पियो, कप खा जाओ': 2 युवाओं ने मिलकर शुरू किया नया स्टार्टअप, चाय पीने के बाद कप भी खा रहे लोग
मामले में पुलिस का क्या है कहना?
थाना प्रभारी सन्तोष पन्द्रे ने बताया कि, 27 नवम्बर को मुकेश जिराढाना की आंगन में खड़ी हैंडल लॉक बाइक चोरी हो गई थी. वहीं आमला में 26 नवंबर को सोनी मोहल्ले में सन्तोष राठौर की हैंडल लॉक बाइक रात में चोरी हो गई. इसके बाद से ही SP के आदेश पर आमला पुलिस द्वारा टीम बनाई गई और चोरी हुई बाइक की तलाश की गई. मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपी और चोरी हुई बाइकों के बारे में पता चला. साक्ष्य के आधार पर आरोपी विशाल और आयुष जिनकी उम्र 19 साल बताई जा रही है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.