बैतूल। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दशहरे के मौके पर पुलिस रक्षित केंद्र बैतूल में कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस और एसपी सिमाला प्रसाद ने साफा पहन कर विधि विधान से शस्त्र पूजा की और हवन पूजन कर आहुति डाली. पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की आरती की गई. आरती के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसएलआर 7.62 mm से हर्ष फायर किया गया.
Vijayadashami 2022: दमोह में जलने के पहले गला रावण, विधायक ने तलवारबाजी में दिखाएं जौहर
प्रशासनिक अधिकारियों ने मनाया दशहरा: बैतूल जिले के आमला थाना सहित सभी थानों में शस्त्र पूजा की गई. आमला थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे व बोरदेही थाना प्रभारी जयंत मसकोले समेत पुलिस बल द्वारा शासकीय वाहनों की पूजा की गई. शस्त्र पूजा के बाद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों की पूजा की और श्रीफल फोड़ा. लगभग 50 से अधिक वाहनों की सामूहिक पूजा की गई. शस्त्र पूजा के दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एडीएम श्यामेंद्र जयसवाल, एसडीएम के सी परते, बैतूल एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव, रक्षित केंद्र प्रभारी श्रीमती मनोरमा बघेल,सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा.