बैतूल। मध्य प्रदेश में बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा. बैतूल जिले में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें भैसदेही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हादसा भैसदेही थाने के कुकरू खामला मार्ग पर लहास गांव के पास हुआ. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरु कर दी है. इधर छिंदवाड़ा में भी सड़क हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत की खबर है.
दो बाइकों की भीषण टक्कर: जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के भैसदेही थाने के कुकरू खामला मार्ग पर लहास गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बासनेर खुर्द के रहने वाले दो युवक और बच्चा एक बाइक पर सवार थे. वहीं, दूसरी बाइक पर ग्राम हरीमऊ के निवासी दो युवक सवार थे. सभी लहास गांव के पास बाइकें आपस में टकरा गईं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनमें सुरेश (उम्र 30 साल), रविंद्र कास्देकर (उम्र 8 साल) और उसका बेटा प्रियांशु कास्देकर (उम्र 3 साल) शामिल हैं.
2 लोग गंभीर घायल: हादसे में घायल छोटू को उसके परिजन भैसदेही में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद आगे के उपचार के लिए महाराष्ट्र के परतवाडा के प्रायवेट अस्पताल लेकर चले गए. वहीं, दूसरे गंभीर घायल मंगल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. भैसदेही थाने की थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि सड़क हादसे में मासूस सहित 3 की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी.''
Also Read: |
छिंदवाड़ा में ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत: इधर छिंदवाड़ा जिले में भी भीषण दुर्घटना हुई है. अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी चौकी के राजाखोह ढाना के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार बाइक रोड़ पर खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.