बैतूल। बैतूल में गुरुवार सुबह बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर का शव कोसमी डैम में मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नेशनल में चयन न होने के कारण भी आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. (committed suicide by jumping into dam)
आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिसः कोतवाली पुलिस के एएसआई अवधेश वर्मा ने बताया कि गंज क्षेत्र के शंकर वार्ड में रहने वाली 17 वर्ष की प्रार्थना साल्वे बुधवार शाम को हर दिन की तरह घर से बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करने मैदान पर बोल कर गई थी. देर शाम वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की. इसके बाद गंज पुलिस को भी सूचना दी गई. इस बीच गुरुवार सुबह फोरलेन स्थित कोसमी डैम पर एक स्कूटी लावारिस खड़ी रहने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली. पुलिस ने होमगार्ड की मदद से डैम में तलाश की तो एक युवती का शव बरामद किया. युवती की पहचान प्रार्थना साल्वे के रूप में हुई है. वह बीती शाम से घर से लापता थी. उन्होंने बताया कि परिजनों के अभी बयान नहीं हुए हैं. इधर जानकारी मिली है कि युवती जूनियर बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी है. उसने यह कदम कैसे उठाया, अब तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. (Police engaged in finding real reason)
6 माह पहले भाई की भी हो चुकी है मौतः जानकारी के मुताबिक प्रार्थना के बड़े भाई की कुछ माह पहले इंदौर के फ्लैट में हुए अग्निकांड में मौत हो चुकी है. यह भाई उसे नेशनल जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए दिल्ली गया था. वापस आते वक्त अपने दोस्त के यहां रुक गया. संयोगवश प्रार्थना अपनी सहेली के यहां ठहरी थी. इस दौरान फ्लैट में हुए हादसे में उसके भाई की भी जान जा चुकी है. 6 माह में भाई और बहन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस मामले की जांच करने के बाद आत्महत्या के कारणों की जानकारी दे पाएगी. (Brother has also died 6 months ago)