बैतूल। नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर एक तेेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई, हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप भिलाई के पास रात 1 बजे हुआ, चारों मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कार दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, हादसे में घटनास्थल पर ही 3 की मौत हो गई थी, वहीं ड्राइवर गंभीर घायल था, जिसने नागपुर में दम तोड़ दिया.(speeding car rammed into truck)
मौके पर 3 का मौत, 1 ने असेपताल में तोड़ा दम: जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे भिलाई पेट्रोल पंप के पास बैतूल की ओर से आ रही कार ट्रक में पीछे से घुस गई. दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में मौके पर जान गंवाने वाले तीनों लोगों के शव मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं, इनमें 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है. (Betul Road Accident) वहीं हादसे के समय कार में सवार ड्राइवर की सांसे चल रही थी, उसे बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया और नागपुर रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई.
मुरैना में अज्ञात बीमारी से 3 सगे भाई बहनों की मौत, परिजनों ने जताया भूत-प्रेत का साया
जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि मृतक संजीवकांत भगत कालाआखर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे, वहीं दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया (32 साल) निवासी भौंरा के रूप में हुई है. जबकि महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.