उज्जैन/बैतूल। महिदपुर तहसील शादी समारोह से बाइक पर लौट रहे दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. अब मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. महिदपुर तहसील के गांव कामलियाखेड़ी से बनीखेड़ी शादी समारोह में बाइक से जा रहे भाइयों को पिपलिया नाथ फांटे पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी. दोनों को चिकित्सालय ले जाया गया, जिसमें उसके छोटे भाई मेहरबान कि हालत गंभीर होने पर उज्जैन रैफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
2 बाइक की भिड़त: बैतूल जिले के मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर पारडसिंगा के पास मंगलवार को 2 बाइक की भिड़त हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार जिले के साईंखंडारा निवासी पिंटू सलामे और सद्दूलाल धुर्वे अपने एक रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में मुंडापार गए थे. वे वहीं से वापस हो रहे थे तभी दूसरी ओर छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाने रोहना निवासी प्रेमलाल सल्लाम भी अपनी बाइक से जा रहे थे. पारडसिंगा के पास दोनों मोटर साइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई.
Read More: सीधी सड़क हादसे से जुड़ी कुछ अन्य खबरोंं को जरूर पढे़ं... |
गाना बदलने को लेकर हत्या: उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंवासा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में बारात में नाचते समय डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर दोस्तों में भिड़ंत हो गई. दोनों के झगड़े का बीच-बचाव करने पहुंचे सिद्धार्थ को चाकू मार दिया जिससे सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उसके दोस्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही पंवासा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
सीधी में नहर में मिला शव: एमपी के सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में स्थित चन्दावल गांव में एनटीपीसी के कैनाल में 25 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से नहर से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक अभिषेक राय पिता रमेश सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ढोंटी के रूप में पहचान हुई है.