बैतूल। जिले के आमला ब्लॉक के खरपड़ाखेड़ी मार्ग पर शनिवार सुबह यात्री बस पलटने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक बस सुबह जब आमला से मुलताई जा रही थी. कोहरा होने के चलते बस चालक ने हरदोली में 2 बैलों को टक्कर मार दी. जिसके कारण किसान के एक बैल की मौत हो गई और एक बैल घायल हो गया, जिसकी शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. हादसे में 9 लोगों को मामूली चोट आई है. (Betul Bus Accident) घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों से मारपीट के डर से बस चालक मौके से फरार हो गया.
कटनी में तेज रफ्तार टैंकर ने बस को मारी टक्कर, मौके पर 1 महिला की मौत, 10 लोग घायल
बस छोड़कर भागा चालक: घायल उत्तम राव घाटबिरौली ने बताया है कि वेदांश बस मुलताई से आमला आ रही थी. वही खरपड़ाखेड़ी जोड़ पर दो बैल को टक्कर मार दिया था जिसमें एक बैल की मौके पर मौत हो गई है. इसी दौरान यात्री बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई है. घटना में तुलजा पति बसंत ठाकरे अंधारिया निवासी, सुनीता पति ब्रजेश मसकोले खिड़कीकला, उत्तमराव पिता उमराव घाटबिरौली, गणपति पवार जामुनझिरी, मिटका उइके हरदोली निवासी और अनीता गांवड़े खापा निवासी सहित 3 लोग अन्य घायल हो गए है. बस चालक को ग्रामीणों से मारपीट का डर था जिस वजह से मुलताई से वापस लौटते समय बस चालक ने बस खरपड़ाखेड़ी में खड़ी कर दी थी.