बैतूल। आमला पुलिस ने शालीमार ढाबा में छापामार कार्रवाई की. यहां अवैध शराब का जखीरा मिला. पुलिस ने ढाबे से देशी-विदेशी शराब और बीयर सहित 84 लीटर अवैध शराब जब्त की है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि 7 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आमला एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड के पीछे ढाबे में दबिश दी थी. यहां दो व्यक्ति शराब बेचते पाए गए थे. (Betul police action)
दो गिरफ्तार एक फरार: पुलिस के मुताबिक आरोपी पीयूष (19) और विशाल (27) को आमला बस स्टैण्ड के पीछे शालीमार ढाबे से गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी पुलिस टीम को देखकर संकरी गलियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. शालीमार ढाबा की तलाशी ली गई तो ढाबे में तीन पेटी देशी मसाला मदिरा, तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा, बीयर की 22 केन और 6 बॉटल मिली हैं. इसके साथ ही कई अन्य कम्पनियों की भी शराब जब्त की गई है. (Betul illegal liquor seized)
3 लाख रुपये से अधिक की अवैध देशी शराब जब्त, सीधी जिले से आ रही थी खेप
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज: नापतौल करने पर शराब और बीयर 84 लीटर मिली है जिसकी कीमती 36685 रुपये बताई जा रही है. इतनी मात्रा में शराब रखने एवं विक्रय करने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है. फरार आरोपी विजय अतुलकर के खिलाफ पूर्व में 6 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें 3 प्रकरण आबकारी एक्ट के हैं.