बैतूल। बीजेपी की महिला जनपद सदस्य ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला और उसकी ननद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल शनिवार रात चोपना थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भड़गा नदी पर अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने के लिए गई थी. इस दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन और दो युवकों को पकड़ा. जैसे ही इसकी सूचना युवक के परिजनों को लगी, वो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करने लगे. गिरफ्तार युवक की भाभी श्यामली मंडल जो कि घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत में बीजेपी की जनपद सदस्य भी हैं और उनकी ननद रीना राय ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं.
हालांकि डॉक्टर ने महिलाओं के कमर के नीचे के हिस्से में चोट के नीले निशानों की पुष्टि की है. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध उत्खनन के लिए हुई कार्रवाई से बचने के लिए महिलाएं पुलिस पर झूठा आरोप लगा रही हैं.