बैतूल। केंद्रीय निधि से स्वीकृत 150 बिस्तरों वाले अस्पताल का भूमिपूजन पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया, लेकिन इस कार्यक्रम में न तो बीजेपी के सांसद डीडी उइके पहुंचे और न तो आंवला विधायक योगेश पंडागरे. यहां तक कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रम से किनारा करते हुए अपमान की शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ से करने की बात कही है.
बता दें कि 19 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बिस्तरों के अस्पताल का भूमिपूजन मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया, लेकिन बीजेपी सांसद डीडी उइके और विधायक योगेश पंडागरे इसमें नहीं गए. वे कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण पत्रों में नाम नीचे लिखे जाने से नाराज थे.
गौरतलब है कि प्रशासन ने आनन-फानन में कार्ड बदलकर सांसद डीडी उइके का नाम ऊपर किया, तो कार्ड से कांग्रेस जिला अध्यक्ष का नाम हटा दिया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू शर्मा अब इसे अपना अपमान बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ना मेरा नाम पूछकर डाला और ना ही मेरा नाम पूछकर हटाया. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ से करने की बात कहते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
इधर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिला अध्यक्ष गुड्डू शर्मा की नाराजगी पर कहा कि किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, कार्ड से कोई नाम नहीं हटा है. उन्होंने कहा कि पुराने-नए कार्ड पर मत जाइए बल्कि इस कार्यक्रम से लाभ क्या होने वाले हैं वो देखिए. साथ ही भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के बहिष्कार पर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी नेता जिले की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, गलती हुई थी जिसे जिला प्रशासन ने सुधार लिया.