ETV Bharat / state

Firing exposed: खुद को गोली मारकर दुश्मन को फंसाने पहुंचा था थाने, झूठी निकली कहानी, जिस पर आरोप लगाया वो अस्पताल में भर्ती

बैतूल जिले में गोलीकांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. युवक ने खुद को गोली मारकर अपने दुश्मन को फंसाने के लिए फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटना के समय जिस पर आरोप लगाए वह युवक अस्पताल में भर्ती था. सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया अरुण कुरारिया से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. (Sarni police revealed shooting) (young man had fired at himself in betul)

Sarni police revealed shooting
सारणी गोलीकांड का खुलासा
author img

By

Published : May 29, 2022, 1:46 PM IST

बैतूल। सारणी थाने के कैलाश नगर में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जुर्म भी कबूल कर लिया है. अपने दुश्मन को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी. युवक ने पहले पुलिस को जो कहानी बताई थी, उसका पुलिस ने प्रैक्टिकल कराया तो वह कहानी झूठी निकली. वहीं जिस पर युवक आरोप लगा रहा था वह भोपाल के अस्पताल में भर्ती है.

युवक ने पुलिस को सुनाई यह कहानी: पुलिस को आरोपी अरुण कुरारिया ने बताया, 25 मई की रात 10:30 बजे भोजन करने के बाद घबराहट हुई तो वह घर से घूमने निकल गया था. कैलाश नगर में मालवीय लॉन के पास उसने कार खड़ी की. उसके पास तीन-चार महीने पहले खरीदी पॉइंट 2-2 बोर की रिवाल्वर थी. उसमें एक गोली थी, जिसे उसने कई बार चलाया, लेकिन नहीं चली. 11वीं 12वीं बार में जब सीने पर रखकर रिवाल्वर चलाई तो गोली चल गई. खून निकलते देखकर वह घबरा गया. अस्पताल जाता तो जवाब देना पड़ता की गोली किसने चलाई, कहां लगी, किसने मारी. तब उसने सोचा कि अपने पुराने दुश्मन दिलीप गुलबाके पर इल्जाम लगा दिया जाए. ​इसके बाद उसने पिस्टल और खोखा रोड किनारे फेंक दिया और सीधे पुलिस चौकी आ गया. अरुण कुरारिया ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दिलीप ने मुझ पर दो बार केस दर्ज कराया है, इसीलिए मैंने उसका झूठा नाम लिया.

सीसीटीवी फुटेज की रही अहम भूमिका: गोली कांड का खुलासा करते समय एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने कहा दिलीप गुलबाके को बचाने में भोपाल एम्स के सीसीटीवी फुटेज की मुख्य भूमिका रही. एसडीओपी ने बताया दिलीप 21 मई से एम्स भोपाल में तीसरी मंजिल पर भर्ती था. जहां पर एक ही खिड़की थी. 25 मई को रात 10 बजे से 26 मई की सुबह 4 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इलाज कर रहे डॉक्टरों व स्टाफ के बयान लेने से यह स्पष्ट हो गया कि अरुण को दिलीप ने गोली नहीं मारी.

असमंजस में रही पुलिस: एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया फरियादी के सीने पर गोली लगी थी. इसी वजह से बिना देर किए धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया. लेकिन जब एम्स भोपाल के सीसीटीवी फुटेज और बयान दिलीप के पक्ष में रहे तो फरियादी द्वारा बताई गई घटना पर संदेह हुआ. दरअसल अरुण की हाइट 6 फीट से ज्यादा है. जबकि दिलीप 5 फीट 4 इंच का है. दिलीप यदि अरुण पर गोली चलाता तो अरुण के सीने से गोली ऊपर की ओर जाती. लेकिन गोली ऊपर से नीचे की ओर लगी है. इसके बाद गोलीकांड का दृश्य थाने के सामने फिल्माया गया. उसमें भी कई तरह का विरोधाभास सामने आया. इसके बाद जब अरुण से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Fraud Against Woman: सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हुआ युवक, दिल्ली गिरफ्तार

पुलिस को करता रहा गुमराह: अरुण अपना जुर्म कबूल नहीं कर रहा था. एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी रोशन कुमार जैन और टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने वारदात का दृश्य उसके सामने फिल्माया तब भी उसने अपना गुनाह स्वीकार न करते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा. इसके बाद जब एम्स भोपाल की मदद से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले और सारे दस्तावेज दिलीप के पक्ष में आए तो पुलिस ने फरियादी से गहनता से पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. (Sarni police revealed shooting) (young man had fired at himself in betul)

बैतूल। सारणी थाने के कैलाश नगर में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जुर्म भी कबूल कर लिया है. अपने दुश्मन को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी. युवक ने पहले पुलिस को जो कहानी बताई थी, उसका पुलिस ने प्रैक्टिकल कराया तो वह कहानी झूठी निकली. वहीं जिस पर युवक आरोप लगा रहा था वह भोपाल के अस्पताल में भर्ती है.

युवक ने पुलिस को सुनाई यह कहानी: पुलिस को आरोपी अरुण कुरारिया ने बताया, 25 मई की रात 10:30 बजे भोजन करने के बाद घबराहट हुई तो वह घर से घूमने निकल गया था. कैलाश नगर में मालवीय लॉन के पास उसने कार खड़ी की. उसके पास तीन-चार महीने पहले खरीदी पॉइंट 2-2 बोर की रिवाल्वर थी. उसमें एक गोली थी, जिसे उसने कई बार चलाया, लेकिन नहीं चली. 11वीं 12वीं बार में जब सीने पर रखकर रिवाल्वर चलाई तो गोली चल गई. खून निकलते देखकर वह घबरा गया. अस्पताल जाता तो जवाब देना पड़ता की गोली किसने चलाई, कहां लगी, किसने मारी. तब उसने सोचा कि अपने पुराने दुश्मन दिलीप गुलबाके पर इल्जाम लगा दिया जाए. ​इसके बाद उसने पिस्टल और खोखा रोड किनारे फेंक दिया और सीधे पुलिस चौकी आ गया. अरुण कुरारिया ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दिलीप ने मुझ पर दो बार केस दर्ज कराया है, इसीलिए मैंने उसका झूठा नाम लिया.

सीसीटीवी फुटेज की रही अहम भूमिका: गोली कांड का खुलासा करते समय एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने कहा दिलीप गुलबाके को बचाने में भोपाल एम्स के सीसीटीवी फुटेज की मुख्य भूमिका रही. एसडीओपी ने बताया दिलीप 21 मई से एम्स भोपाल में तीसरी मंजिल पर भर्ती था. जहां पर एक ही खिड़की थी. 25 मई को रात 10 बजे से 26 मई की सुबह 4 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इलाज कर रहे डॉक्टरों व स्टाफ के बयान लेने से यह स्पष्ट हो गया कि अरुण को दिलीप ने गोली नहीं मारी.

असमंजस में रही पुलिस: एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया फरियादी के सीने पर गोली लगी थी. इसी वजह से बिना देर किए धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया. लेकिन जब एम्स भोपाल के सीसीटीवी फुटेज और बयान दिलीप के पक्ष में रहे तो फरियादी द्वारा बताई गई घटना पर संदेह हुआ. दरअसल अरुण की हाइट 6 फीट से ज्यादा है. जबकि दिलीप 5 फीट 4 इंच का है. दिलीप यदि अरुण पर गोली चलाता तो अरुण के सीने से गोली ऊपर की ओर जाती. लेकिन गोली ऊपर से नीचे की ओर लगी है. इसके बाद गोलीकांड का दृश्य थाने के सामने फिल्माया गया. उसमें भी कई तरह का विरोधाभास सामने आया. इसके बाद जब अरुण से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Fraud Against Woman: सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हुआ युवक, दिल्ली गिरफ्तार

पुलिस को करता रहा गुमराह: अरुण अपना जुर्म कबूल नहीं कर रहा था. एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी रोशन कुमार जैन और टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने वारदात का दृश्य उसके सामने फिल्माया तब भी उसने अपना गुनाह स्वीकार न करते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा. इसके बाद जब एम्स भोपाल की मदद से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले और सारे दस्तावेज दिलीप के पक्ष में आए तो पुलिस ने फरियादी से गहनता से पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. (Sarni police revealed shooting) (young man had fired at himself in betul)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.