ETV Bharat / state

Kamal Patel on Kamalnath: '82 साल का बुड्ढा कमलनाथ जैकलीन की कमर...', कृषि मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल, वीडियो हो रहा वायरल - बैतूल में बोले कृषि मंत्री कमल पटेल

एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक बयान बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कमलनाथ पर एक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बैतूल की एक सभा का है. देखें....

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:48 PM IST

कमल पटेल, कृषि मंत्री

बैतूल। सियासी बयान बाजी के बीच कई बार सीमा लांघते हुए नेता व्यक्तिगत टिप्पणी की हदें पार कर देते हैं. ऐसा ही मामला बैतूल की आम सभा में कमल पटेल के भाषण के दौरान देखने को मिला. जहां उन्होंने सीमा लांघते हुए कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी की. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 82 साल का बुढ्डा....अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, कमल पटेल कांग्रेस सरकार के समय आइफा कराने को लेकर उस वक्त की कमलनाथ की सरकार पर तंज कस रहे थे. लेकिन उन्होंने बयानबाजी में सारी मर्यादाएं पार कर दी. बता दें, कमल पटेल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानशभा इलाके के शाहपुर में बीजेपी प्रत्याशी गंगा उइके के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया था. इस दौरान कमल पटेल ने कांग्रेस और कमलनाथ ने जमकर बरसे.

ये भी पढ़ें...

अब तो नकली गांधी कांग्रेस है, ठगनाथ वाली कांग्रेस है: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अब तो नकली गांधी कांग्रेस है, ठगनाथ वाली कांग्रेस है. झूठ नाथ वाली कांग्रेस है. आपने पिछले विधानसभा चुनाव में धोखा खा लिया था. आपको ठग लिया था. लालच में आ गए थे. लालच बुरी बला है. चार दिन पहले यहां झूठ नाथ आए थे. ठगनाथ आए थे फिर ठगने का प्रयास किया. लेकिन उनके चक्कर में आपको ही आने वाला नहीं है.

राजीव गांधी कहते थे 1 रुपए भेजता हूं 15 पैसे पहुंचता है: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे, एक रुपए भेजता हूं 15 पैसे पहुंचता है. उसे समय पांच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस के थे. ऐसे में घोटाला कांग्रेसी ही करते थे. अब मोदी सरकार में जनधन खाते में सीधे खाते में पैसे आते हैं. एक रुपए का भी घोटाला नहीं होता.

कमल पटेल, कृषि मंत्री

बैतूल। सियासी बयान बाजी के बीच कई बार सीमा लांघते हुए नेता व्यक्तिगत टिप्पणी की हदें पार कर देते हैं. ऐसा ही मामला बैतूल की आम सभा में कमल पटेल के भाषण के दौरान देखने को मिला. जहां उन्होंने सीमा लांघते हुए कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी की. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 82 साल का बुढ्डा....अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, कमल पटेल कांग्रेस सरकार के समय आइफा कराने को लेकर उस वक्त की कमलनाथ की सरकार पर तंज कस रहे थे. लेकिन उन्होंने बयानबाजी में सारी मर्यादाएं पार कर दी. बता दें, कमल पटेल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानशभा इलाके के शाहपुर में बीजेपी प्रत्याशी गंगा उइके के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया था. इस दौरान कमल पटेल ने कांग्रेस और कमलनाथ ने जमकर बरसे.

ये भी पढ़ें...

अब तो नकली गांधी कांग्रेस है, ठगनाथ वाली कांग्रेस है: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अब तो नकली गांधी कांग्रेस है, ठगनाथ वाली कांग्रेस है. झूठ नाथ वाली कांग्रेस है. आपने पिछले विधानसभा चुनाव में धोखा खा लिया था. आपको ठग लिया था. लालच में आ गए थे. लालच बुरी बला है. चार दिन पहले यहां झूठ नाथ आए थे. ठगनाथ आए थे फिर ठगने का प्रयास किया. लेकिन उनके चक्कर में आपको ही आने वाला नहीं है.

राजीव गांधी कहते थे 1 रुपए भेजता हूं 15 पैसे पहुंचता है: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे, एक रुपए भेजता हूं 15 पैसे पहुंचता है. उसे समय पांच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस के थे. ऐसे में घोटाला कांग्रेसी ही करते थे. अब मोदी सरकार में जनधन खाते में सीधे खाते में पैसे आते हैं. एक रुपए का भी घोटाला नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.