ETV Bharat / state

Betul Murder News: पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की घर में घुसकर हत्या, 4 आरोपियों की तलाश

बैतूल जिले के काजली गांव में वन विभाग के चौकीदार की पुरानी रंजिश को लेकर 4 लोगों ने हत्या कर दी. बीजादेही थाना पुलिस जांच में जुटी है.आरोपी फरार हैं.

Betul Murder News
पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की घर में घुसकर हत्या
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:47 PM IST

पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की घर में घुसकर हत्या

बैतूल। जिले के शाहपुर तहसील के बीजादेही थाना क्षेत्र के काजली गांव में मंगलवार रात वन विभाग के चौकीदार की पुरानी रंजिश में 4 लोगों ने हत्या कर दी. सूचना मिलने पर बीजादेही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बीजादेही थाने के प्रधान आरक्षक हकम सिंह धुर्वे ने बताया कि काजली गांव में वन विभाग के चौकीदार रामलाल धुर्वे उम्र 38 वर्ष की पुरानी रंजिश में बस्तीराम, कालू परते, अंकित और कालू कुमरे ने लोहे की सरिया से पीट कर हत्या की है.

वारदात के बाद आरोपी फरार : हत्या करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दरवाजा तोड़कर आरोपी घर में घुसे और लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई रामदास धुर्वे ने बताया कि पहले इन लोगों ने रामलाल पर पीछे से हमला किया. इस पर वह अपनी बाइक स्टार्ट कर भागकर सीधे घर आ गया. यहां परिवार के लोगों ने उसे घर के भीतर कर दरवाजा बंद कर दिया. इसके कुछ देर बाद रात लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच ये लोग फिर घर पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे हमलावर : आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर रामलाल के साथ फिर बेरहमी से मारपीट की. इससे मौके पर ही रामलाल की मौत हो गई. परिवार के लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामलाल को चिचोली अस्पताल पहुंचाया. यहां रामलाल को मृत घोषित कर दिया गया. बीजादेही थाना प्रभारी नन्हेवीर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की घर में घुसकर हत्या

बैतूल। जिले के शाहपुर तहसील के बीजादेही थाना क्षेत्र के काजली गांव में मंगलवार रात वन विभाग के चौकीदार की पुरानी रंजिश में 4 लोगों ने हत्या कर दी. सूचना मिलने पर बीजादेही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बीजादेही थाने के प्रधान आरक्षक हकम सिंह धुर्वे ने बताया कि काजली गांव में वन विभाग के चौकीदार रामलाल धुर्वे उम्र 38 वर्ष की पुरानी रंजिश में बस्तीराम, कालू परते, अंकित और कालू कुमरे ने लोहे की सरिया से पीट कर हत्या की है.

वारदात के बाद आरोपी फरार : हत्या करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दरवाजा तोड़कर आरोपी घर में घुसे और लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई रामदास धुर्वे ने बताया कि पहले इन लोगों ने रामलाल पर पीछे से हमला किया. इस पर वह अपनी बाइक स्टार्ट कर भागकर सीधे घर आ गया. यहां परिवार के लोगों ने उसे घर के भीतर कर दरवाजा बंद कर दिया. इसके कुछ देर बाद रात लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच ये लोग फिर घर पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे हमलावर : आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर रामलाल के साथ फिर बेरहमी से मारपीट की. इससे मौके पर ही रामलाल की मौत हो गई. परिवार के लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामलाल को चिचोली अस्पताल पहुंचाया. यहां रामलाल को मृत घोषित कर दिया गया. बीजादेही थाना प्रभारी नन्हेवीर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.