बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन हालत काबू होता नहीं दिख रहा है, कुछ मरीज ठीक हो रहे हैं. तो कई मरीजों की लाशें अस्पतालों से निकल रही है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए बैतूल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने भी अपने हाथ मदद के लिए बढ़ाए हैं. सांसद ने अपने सांसद निधि से 40 लाख रुपए कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए दिए हैं.
कोरोना से बचाव के लिए सांसद का सहयोग
कोरोना संक्रमण के बचाव हेतू संसदीय क्षेत्र में आवश्यक दवाईयां और अन्य सामाग्री खरीदने के लिए, भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने सांसद निधि से 40 लाख रू. दिए हैं. बैतूल जिले में प्रति विधानसभा के हिसाब से 25 लाख रुपये, हरदा जिले को दस लाख रूपए, और खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के लिए पांच लाख रुपये का आवंटन किया गया है.
सांसद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
मंगलवार को सांसद दुर्गादास ने एक पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की मौजूदगी में कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस को सौंपा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने इसके लिए सांसद दुर्गादास उइके का आभार व्यक्त किया है,सांसद ने कहा कि इस राशि से कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.
बैतूल: कोरोना कर्फ्यू का असर, दिनभर बाजारों में उमड़ी खरीददारों की भीड़
सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज समाज में नकारात्मकता और डर का माहौल है. ऐसे समय में भाजपा कार्यकर्ता अपने राष्ट्रधर्म का पालन करते हुए, समाज को नकारात्मकता से बाहर लाएं और मानवता की सेवा में जुट जाएं.