ETV Bharat / state

जन्मदिन पर बैतूल विधायक ने की गौ पूजा, लोगों से की गायों की सेवा करने की अपील - Betul

कांग्रेस विधायक निलय डागा ने आज सुबह अपनी पत्नी रुपाली डागा के साथ गौशाला पहुंचे और गौ पूजन कर जन्मदिन की शुरुआत की.

Betul MLA Nilay Daga
गौ पूजन करते बैतूल विधायक
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:43 PM IST

बैतूल। बैतूल विधायक निलय डागा ने आज गौ पूजन कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की. जिला मुख्यालय के पास ग्राम कढ़ाई में नवनिर्मित गौशाला में विधायक डागा ने सुबह 10 बजे पहुंचकर गायों का पूजन किया. निलय डागा ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो अपने जन्मदिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं.

गौ पूजन करते बैतूल विधायक


गौशाला में उन्होंने पौध रोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ नगरपालिका सीएमओ प्रियंका सिंह अधिकारी-कर्मचारी और विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे. अपने सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने को लेकर विधायक ने कहा कि गाय को हमलोग पूजते हैं, माता मानते हैं, विधायक ने लोगों से अपील की है कि गायों को आवारा ना छोड़े, इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

बैतूल। बैतूल विधायक निलय डागा ने आज गौ पूजन कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की. जिला मुख्यालय के पास ग्राम कढ़ाई में नवनिर्मित गौशाला में विधायक डागा ने सुबह 10 बजे पहुंचकर गायों का पूजन किया. निलय डागा ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो अपने जन्मदिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं.

गौ पूजन करते बैतूल विधायक


गौशाला में उन्होंने पौध रोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ नगरपालिका सीएमओ प्रियंका सिंह अधिकारी-कर्मचारी और विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे. अपने सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने को लेकर विधायक ने कहा कि गाय को हमलोग पूजते हैं, माता मानते हैं, विधायक ने लोगों से अपील की है कि गायों को आवारा ना छोड़े, इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

Intro:बैतूल ।। बैतूल विधायक निलय डागा ने आज गौ पूजन कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम कढ़ाई में नवनिर्मित गौशाला में बैतूल विधायक सुबह 10 बजे के करीब पहुचे और यहां उन्होंने गायों का पूजन किया। बैतूल विधायक निलय डागा ने कल 9 दिसंबर को ही अपने समर्थकों से अपील की थी कि उनका जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाए जिसके तहत ही उन्होंने आज 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।


Body:कांग्रेस विधायक निलय डागा आज सुबह अपनी धर्मपत्नी रुपाली डागा के साथ गौशाला पहुचे और उन्होंने गायों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाई और उन्हें भोग करवाया। गौशाला में उन्होंने पौध रोपण भी किया इस दौरान उनके साथ नगरपालिका सीएमओ प्रियंका सिंह अधिकारी-कर्मचारी और विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे।

अपने सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने को लेकर विधायक ने कहा कि गयो को हमलोग पूजते है माता मानते है इसलिए गौ पूजन से उन्होंने जनदिन की शरुआत की। गौमाता को आवारा ना छोड़े दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है और अगर वाकई में गौमाता की सेवा करना चाहते है तो सभी लोग आवारा गौवंश को गौशाला में लाकर गौ सेवा करें।


Conclusion:बैतूल विधायक के जन्मदिन के दिन उनके समर्थकों ने कई आयोजन कर रखे है लेकिन उन्होंने सभी से सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने की अपील की है।

बाइट -- निलय डागा ( विधायक, बैतूल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.