बैतूल। बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है. जहां के 4 मजदूर गुजरात राज्य के राजकोट जिले की धागा कंपनी में बंधुआ मजदूरी के जाल में फंसे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही देवास जिले की जन साहस संस्था ने मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर कलेक्टर राकेश सिंह को शिकायत आवेदन सौंपा. जिसके बाद कलेक्टर राकेश सिंह ने राजकोट कलेक्टर से चर्चा कर बंधुआ मजदूरों की जानकारी दी और बंधक मजदूरों को मुक्त करवाया गया.
जिले के भीमपुर ब्लॉक के मजदूर राजाराम, ज्योति, ब्रजलाल, तुलसीराम, गुजरात राज्य के राजकोट जिले की राघव धागा कम्पनी में काम करने गए थे. यह चारों मजदूर इस धागा कंपनी में बंधुआ मजदूरी के जाल में फंसे हुए थे. मजदूरों ने बताया कि धागा कंपनी में उन्हें मारपीट और डरा धमकाकर जबरदस्ती काम कराया जाता था. जहां महिलाओं के साथ दुष्कर्म तक किया गया.
जन साहस संस्था के सदस्यों ने बताया कि मजदूरों को मुक्त करवाने में जिला प्रशासन का विशेष सराहनीय सहयोग रहा. सभी मजदूरों को मुक्त कराकर बैतूल जिला लाया गया है. जिनको 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया है. मामले में शनिवार को सभी मजदूरों को एसपी ऑफिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बातचीत की गई.