ETV Bharat / state

जिंदगी की जंग जीता मासूम! 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला - mp hindi news

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 10 फीट गहरे बोरवेल में गिरा डेढ़ वर्ष साल का अरुण जिंदगी की जंग जीत गया. ग्रामीणों ने समय रहते बच्चे को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल लिया.

Child fell in borewell in betul
जिंदगी की जंग जीता मासूम
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:01 AM IST

Updated : May 7, 2023, 11:52 AM IST

बैतूल। आमला ब्लॉक के सोनतलाई में डेढ़ वर्ष का एक मासूम बोर के लिए खोदे गड्ढे में गिर गया. मासूम अरुण गड्ढे में फीट फिट नीचे जाकर फंस गया. बच्चे की मां ने चीख पुकार मचाई, तब ग्रामीण एकत्र हुए और बेहद सूझबूझ के साथ लकड़ी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चे के सुरक्षित बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली.

Borewell accident in MP
एमपी में हुए बोरवेल हादसे

गड्ढे में 10 फीट नीचे फंसा मासूम: जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के ग्राम पंचायत तिरमहू के ग्राम सोनतलाई में छन्नू मर्सकोले का डेढ़ साल का बालक अपनी मां कंचन के साथ धांधू सिंह परमार के खेत में स्थित बोरवेल पर पानी पीने के लिए गया था. इसी दौरान वह बोरवेल के पास बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया. गड्ढे कितना गहरा था इसका किसी को अंदाज नहीं था. बच्चे के गड्ढे में गिरते ही कंचन ने मदद के लिए पुकार लगाई. तत्काल ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि बच्चा करीब फीट फिट की गहराई पर है और रो रहा था. आसपास गैंती से खुदाई की और उसके बाद बांस में लोहे का हुक बनाकर बच्चे के पास तक पहुंचाया गया. बच्चे के कपड़े में हुक फंस गया और उसने अपने हाथ में बांस को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तत्काल ही उसे उपर खींच लिया.

Child fell in borewell in betul
बच्चे को बाहर निकालते ग्रामीण

पुलिस ने कराया बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण: बच्चे के सकुशल बाहर आ जाने से परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि कंचन अपने बेटे को लेकर बकरी चराने के लिए गई थी. पानी पीने के लिए वह जैसे ही बोरवेल के पास गई तो अचानक बच्चा गड्ढे में गिर गया. बोरवेल की केसिंग के पास से बारिश के पानी के कारण गहरा गड्ढे हो गया है. बोरवेल के गड्ढे में बच्चे के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बच्चे को बाहर निकालकर परिवार के लोग घर लेकर चले गए थे. पुलिस ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कलेक्टर के आदेश की खुली पोल: जिले के मांडवी गांव में 8 साल के तन्मय की बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद कलेक्टर ने खुले बोरवेल और गड्ढों को बंद कराने के निर्देश दिए थे. ऐसा न करने पर जुर्माना और पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी आमला क्षेत्र में बोरवेल के पास गड्ढा मौजूद था जिसमें बालक गिर गया.

बैतूल। आमला ब्लॉक के सोनतलाई में डेढ़ वर्ष का एक मासूम बोर के लिए खोदे गड्ढे में गिर गया. मासूम अरुण गड्ढे में फीट फिट नीचे जाकर फंस गया. बच्चे की मां ने चीख पुकार मचाई, तब ग्रामीण एकत्र हुए और बेहद सूझबूझ के साथ लकड़ी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चे के सुरक्षित बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली.

Borewell accident in MP
एमपी में हुए बोरवेल हादसे

गड्ढे में 10 फीट नीचे फंसा मासूम: जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के ग्राम पंचायत तिरमहू के ग्राम सोनतलाई में छन्नू मर्सकोले का डेढ़ साल का बालक अपनी मां कंचन के साथ धांधू सिंह परमार के खेत में स्थित बोरवेल पर पानी पीने के लिए गया था. इसी दौरान वह बोरवेल के पास बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया. गड्ढे कितना गहरा था इसका किसी को अंदाज नहीं था. बच्चे के गड्ढे में गिरते ही कंचन ने मदद के लिए पुकार लगाई. तत्काल ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि बच्चा करीब फीट फिट की गहराई पर है और रो रहा था. आसपास गैंती से खुदाई की और उसके बाद बांस में लोहे का हुक बनाकर बच्चे के पास तक पहुंचाया गया. बच्चे के कपड़े में हुक फंस गया और उसने अपने हाथ में बांस को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तत्काल ही उसे उपर खींच लिया.

Child fell in borewell in betul
बच्चे को बाहर निकालते ग्रामीण

पुलिस ने कराया बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण: बच्चे के सकुशल बाहर आ जाने से परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि कंचन अपने बेटे को लेकर बकरी चराने के लिए गई थी. पानी पीने के लिए वह जैसे ही बोरवेल के पास गई तो अचानक बच्चा गड्ढे में गिर गया. बोरवेल की केसिंग के पास से बारिश के पानी के कारण गहरा गड्ढे हो गया है. बोरवेल के गड्ढे में बच्चे के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बच्चे को बाहर निकालकर परिवार के लोग घर लेकर चले गए थे. पुलिस ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कलेक्टर के आदेश की खुली पोल: जिले के मांडवी गांव में 8 साल के तन्मय की बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद कलेक्टर ने खुले बोरवेल और गड्ढों को बंद कराने के निर्देश दिए थे. ऐसा न करने पर जुर्माना और पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी आमला क्षेत्र में बोरवेल के पास गड्ढा मौजूद था जिसमें बालक गिर गया.

Last Updated : May 7, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.