ETV Bharat / state

बैतूल वन माफिया के हौसले बुलंद , 13 सगौन की लकड़ियां जब्त, आरोपी फरार

वन विभाग ने वन माफिया से करीब 13 सगौन की लकड़ी जब्त की है, वहीं आरोपी भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है.

Teak wood seized in Betul
बैतूल वन माफिया के हौसले बुलं
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:33 AM IST

बैतूल। वन कर्मियों की सक्रियता के चलते मंगलवार को चोपना गांव में बड़ी कार्रवाई की गई है, वन विभाग की टीम ने 13 सगौन की लकड़ियों को जब्त किया है. हालांकि की कार्रवाई के दौरान सभी चोर वहां से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है.

  • वन विभाग की टीम ने मारा छापा, सागौन की लकड़ी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:30 बजे भैंसदेही परिक्षेत्र के प्रभारी संतोष मवासे, परिक्षेत्र सहायक चिचोली ढाना, बलदेव घिढोडे ने वन कर्मचारियों के साथ चोपना गांव में छापा मारा, जहां अवैध रूप लाए जा रहे सागौन की लकड़ियों को जब्त किया. वन कर्मियों की टीम को देखते हुए आनन-फानन में आरोपी वहां से भाग निकलने, मौके से वनकर्मियों ने 13 सागौन की चौखट और 7 चरपटों की जब्ती की है, जो कुल 0.137 घन मीटर सागौन था, जिसकी कीमत 11 हजार 386 रुपए बताई जा रही है.

  • 'वन माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई'

अनुविभागीय अधिकारी,दक्षिण वन मंडल आशीष बंसोड ने बताया कि वन परिक्षेत्र के जंगल महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं, इस कारण यहां महाराष्ट्र के सागौन माफिया हमेशा सक्रिय रहते हैं, बड़ी मात्रा में सागौन की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, इन गिरोह पर शिकंजा कसा जाएगा, सागौन की चोरी की रोकथाम की जाएगी।

बैतूल। वन कर्मियों की सक्रियता के चलते मंगलवार को चोपना गांव में बड़ी कार्रवाई की गई है, वन विभाग की टीम ने 13 सगौन की लकड़ियों को जब्त किया है. हालांकि की कार्रवाई के दौरान सभी चोर वहां से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है.

  • वन विभाग की टीम ने मारा छापा, सागौन की लकड़ी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:30 बजे भैंसदेही परिक्षेत्र के प्रभारी संतोष मवासे, परिक्षेत्र सहायक चिचोली ढाना, बलदेव घिढोडे ने वन कर्मचारियों के साथ चोपना गांव में छापा मारा, जहां अवैध रूप लाए जा रहे सागौन की लकड़ियों को जब्त किया. वन कर्मियों की टीम को देखते हुए आनन-फानन में आरोपी वहां से भाग निकलने, मौके से वनकर्मियों ने 13 सागौन की चौखट और 7 चरपटों की जब्ती की है, जो कुल 0.137 घन मीटर सागौन था, जिसकी कीमत 11 हजार 386 रुपए बताई जा रही है.

  • 'वन माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई'

अनुविभागीय अधिकारी,दक्षिण वन मंडल आशीष बंसोड ने बताया कि वन परिक्षेत्र के जंगल महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं, इस कारण यहां महाराष्ट्र के सागौन माफिया हमेशा सक्रिय रहते हैं, बड़ी मात्रा में सागौन की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, इन गिरोह पर शिकंजा कसा जाएगा, सागौन की चोरी की रोकथाम की जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.