ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाए 2 मोबाइल चोर, 4 ट्रॉली बैग भरकर मिले मोबाइल - राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाए 2 मोबाइल चोर

बैतूल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से 2 मोबाइल चोरों के साथ फोन से भरे 4 ट्रॉली बैग को जब्त किया है. बता दें कि चोरी के सामान की कीमत 8 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

theft in rajdhani express
राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाए 2 मोबाइल चोर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 1:50 PM IST

राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाए 2 चोर और 4 ट्रॉली बैग भरकर मोबाइल

बैतूल। ट्रेनों में लगातार मोबाइल चोरी होने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में तमिलनाडु से लाखों रूपये के मोबाइल चोरी कर भागे दो युवकों को आरपीएफ व जीआरपी पुलिस आमला ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी बिहार के छप्परा जिले के रहने वाले हैं, उनसे 85 मोबाइल और एसेसरीज बरामद की गई है, जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

क्या है मामला: जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि "जीआरपी भोपाल कें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन क्रमांक 12433 राजधानी एक्सप्रेस में कोच बी 9 में दो संदेही युवक सवार हैं, जिस पर हमने हेड कांस्टेबल हेमंत पांडे दीपक, बबलू, प्रदीप उबनारे के साथ ट्रेन में जांच शुरू की. सभी ने मिलकर ट्रेन को चेक किया, इस दौरान संदेह होने पर राहुल कुमार शाह और कृष्णा शर्मा निवासी सारन बिहार को पकड़ाए, जिनके पास 4 ट्राली बैग थे. इसके बाद संदेहियों को आमला रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ थाने लाया गया, जहां आरपीएफ स्टॉफ के थाना प्रभारी हरिमोहन निरंजन और बदनसिंह मीणा सामने ट्राली बैग की तलाशी ली गई. चारों ट्राली बैगो में से 85 मोबाइल फोन, 30 नग एयर बड़ एवं नेक बैंड थे, जिसकी कीमत 8 लाख 50 रूपये बताई जा रही है. चूंकि आरोपियों द्वारा मोबाइल का बिल नहीं दिखाया जा सका और इस संबंध में पूछताछ पर गोल-मोल जवाब दिया गया और बाद में जब सऱ्ती से पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि ट्रेन राजधानी से चोरी किए गए मोबाइल को को नई दिल्ली में बेचने जा रहे थे.

mobile thieves caught in Rajdhani Express
पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से 2 मोबाइल चोरों को पकड़ा

तमिलनाडु से चुराए मोबाइल: जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का एक साथी तमिलनाडु में रहता है, वह मोबाइल खरीदी और बिक्री का काम करता है. पकड़े गए आरोपी उसी के पास रहते है, उसके पास मोबाइल बिक्री की खेप आई थी. उन्हीं मोबाइल को वे चोरी कर भाग निकले. इसके बाद फरियादी ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ा गया. जीआरपी ने बरामद मोबाइल, नेक बैंड, थाना औरगांदम जिला कच्छीपुरम को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में राहुल कुमार शाह (18) निवासी ग्राम सराहसादो पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिला छप्परा सारन बिहार और कृष्णा शर्मा(18) निवासी सराहसादो पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिला छप्परा सारन बिहार को पकड़ा गया है.

Read More:

नागपुर आरपीएफ स्टाप का भी सहयोग मिला: जीआरपी प्रभारी पाटिल ने मुताबिक आरोपियों को पकड़ने में आरपीएफ निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, एएसआई सुरेंद्रनाथ यादव, एसआई बदनसिंह मीणा, सुरेश लिहारे,आरपीएफ के स्टॉफ का सहयोग मिला.

राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाए 2 चोर और 4 ट्रॉली बैग भरकर मोबाइल

बैतूल। ट्रेनों में लगातार मोबाइल चोरी होने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में तमिलनाडु से लाखों रूपये के मोबाइल चोरी कर भागे दो युवकों को आरपीएफ व जीआरपी पुलिस आमला ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी बिहार के छप्परा जिले के रहने वाले हैं, उनसे 85 मोबाइल और एसेसरीज बरामद की गई है, जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

क्या है मामला: जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि "जीआरपी भोपाल कें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन क्रमांक 12433 राजधानी एक्सप्रेस में कोच बी 9 में दो संदेही युवक सवार हैं, जिस पर हमने हेड कांस्टेबल हेमंत पांडे दीपक, बबलू, प्रदीप उबनारे के साथ ट्रेन में जांच शुरू की. सभी ने मिलकर ट्रेन को चेक किया, इस दौरान संदेह होने पर राहुल कुमार शाह और कृष्णा शर्मा निवासी सारन बिहार को पकड़ाए, जिनके पास 4 ट्राली बैग थे. इसके बाद संदेहियों को आमला रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ थाने लाया गया, जहां आरपीएफ स्टॉफ के थाना प्रभारी हरिमोहन निरंजन और बदनसिंह मीणा सामने ट्राली बैग की तलाशी ली गई. चारों ट्राली बैगो में से 85 मोबाइल फोन, 30 नग एयर बड़ एवं नेक बैंड थे, जिसकी कीमत 8 लाख 50 रूपये बताई जा रही है. चूंकि आरोपियों द्वारा मोबाइल का बिल नहीं दिखाया जा सका और इस संबंध में पूछताछ पर गोल-मोल जवाब दिया गया और बाद में जब सऱ्ती से पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि ट्रेन राजधानी से चोरी किए गए मोबाइल को को नई दिल्ली में बेचने जा रहे थे.

mobile thieves caught in Rajdhani Express
पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से 2 मोबाइल चोरों को पकड़ा

तमिलनाडु से चुराए मोबाइल: जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का एक साथी तमिलनाडु में रहता है, वह मोबाइल खरीदी और बिक्री का काम करता है. पकड़े गए आरोपी उसी के पास रहते है, उसके पास मोबाइल बिक्री की खेप आई थी. उन्हीं मोबाइल को वे चोरी कर भाग निकले. इसके बाद फरियादी ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ा गया. जीआरपी ने बरामद मोबाइल, नेक बैंड, थाना औरगांदम जिला कच्छीपुरम को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में राहुल कुमार शाह (18) निवासी ग्राम सराहसादो पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिला छप्परा सारन बिहार और कृष्णा शर्मा(18) निवासी सराहसादो पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिला छप्परा सारन बिहार को पकड़ा गया है.

Read More:

नागपुर आरपीएफ स्टाप का भी सहयोग मिला: जीआरपी प्रभारी पाटिल ने मुताबिक आरोपियों को पकड़ने में आरपीएफ निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, एएसआई सुरेंद्रनाथ यादव, एसआई बदनसिंह मीणा, सुरेश लिहारे,आरपीएफ के स्टॉफ का सहयोग मिला.

Last Updated : Dec 10, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.