ETV Bharat / state

युवक का दोस्त के साथ हुआ विवाद, बीच-बचाव करने गई गर्भवती बहन धक्का लगने से गिरी, इलाज के दौरान मौत - बैतूल में गर्भवती महिला धक्का लगने से गिरी

बैतूल के पाथाखेड़ा में एक महिला को अपने भाई और उसके दोस्त में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. महिला को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ी. महिला 4 माह की गर्भवती थी, विवाद में बीच बचाव के दौरान धक्का लगने से महिला नीचे गिर गई, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Pregnant woman fell in Betul
बैतूल में गर्भवती महिला धक्का लगने से गिरी
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:13 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में दो युवकों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला को युवक ने धक्का दे दिया, इससे वह नीचे गिर गई चोट आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीच बचाव करना पड़ा महंगा: सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि ''पाथाखेड़ा अंबेडकर वार्ड निवासी प्रदीप पिता हुकुमचंद वर्मा (24) का राकेश पुर्वे के साथ 1 मार्च को विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि राकेश ने बांस की लकड़ी तोड़कर प्रदीप को मारना शुरू कर दिया. प्रदीप के साथ मारपीट होते देख बहन रोशनी बचाव करने पहुंच गई, जिसे राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया. नीचे गिरने से रोशनी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया. उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, गुरूवार को महिला की मौत हो गई.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

4 माह की गर्भवती थी महिला: पुलिस के मुताबिक रोशनी को चार माह का गर्भ था, आरोपी राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया जिससे गर्भ में अंदरूनी चोट आई थी, इसी के चलते उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि आरोपी राकेश पिता राजू पुर्वे के खिलाफ धारा 323, 304 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतिका महिला की ग्वालियर जिले के ग्राम बिजौली में शादी हुई थी, कुछ दिनों पहले वह अपने मायके पाथाखेड़ा आई थी.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में दो युवकों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला को युवक ने धक्का दे दिया, इससे वह नीचे गिर गई चोट आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीच बचाव करना पड़ा महंगा: सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि ''पाथाखेड़ा अंबेडकर वार्ड निवासी प्रदीप पिता हुकुमचंद वर्मा (24) का राकेश पुर्वे के साथ 1 मार्च को विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि राकेश ने बांस की लकड़ी तोड़कर प्रदीप को मारना शुरू कर दिया. प्रदीप के साथ मारपीट होते देख बहन रोशनी बचाव करने पहुंच गई, जिसे राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया. नीचे गिरने से रोशनी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया. उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, गुरूवार को महिला की मौत हो गई.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

4 माह की गर्भवती थी महिला: पुलिस के मुताबिक रोशनी को चार माह का गर्भ था, आरोपी राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया जिससे गर्भ में अंदरूनी चोट आई थी, इसी के चलते उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि आरोपी राकेश पिता राजू पुर्वे के खिलाफ धारा 323, 304 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतिका महिला की ग्वालियर जिले के ग्राम बिजौली में शादी हुई थी, कुछ दिनों पहले वह अपने मायके पाथाखेड़ा आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.