ETV Bharat / state

Betul: हिन्दू संगठनों के आव्हान पर बैतूल बंद, हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध, मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग

मौलाना द्वारा नेशनल चैनल पर देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानित टिप्पणी किए जाने के विरोध में सोमवार को बैतूल बंद का आव्हान शत-प्रतिशत सफल रहा. बंद के दौरान जगह-जगह चौक-चौराहों पर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा. सकल हिन्दू समाज के द्वारा एसडीएम रीता डहेरिया और एसडीओपी सृष्टि भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में प्रमुख रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.

Call for Betul Bandh on Monday
सोमवार को बैतूल बंद का आव्हान
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:38 PM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को हिंदू संगठनों के आव्हान पर बैतूल बंद रखा गया. सुबह से ही छोटे प्रतिष्ठान से लेकर बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे. इसके अलावा पेट्रोल पम्प भी समर्थन में बंद रहे, हिंदू संगठनों ने पूरे दिन बंद का आव्हान किया था. बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं और भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ दिन पहले हिंदू संगठन ने रैली निकालकर कोतवाली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

विकास प्रधान का कहना है कि हमारे आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर बैतूल बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला और पूरे दिन बैतूल बंद रखा गया.

- विकास प्रधान, संयोजक

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: सोमवार को हिंदू संगठनों ने बैतूल बंद और रैली निकालने का आव्हान किया था. प्रशासन ने पंचायत और नगरी निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण रैली की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण रैली स्थगित कर दी गई. बंद को लेकर व्यापारियों का पूरा समर्थन हिंदू संगठनों को मिला है, बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं. बैतूल के अलावा आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस सभी स्थानों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, जिससे कुछ गड़बड़ी ना हो.

नीरज सोनी का कहना है कि बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, स्थानीय पुलिस के साथ बाहर से भी पुलिस बल बुलवाया गया. सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही पुलिस मोबाइल वैन शहर में घूम रही है, कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई, बंद शांति पूर्वक रहा.

- नीरज सोनी, एडिशनल एसपी

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को हिंदू संगठनों के आव्हान पर बैतूल बंद रखा गया. सुबह से ही छोटे प्रतिष्ठान से लेकर बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे. इसके अलावा पेट्रोल पम्प भी समर्थन में बंद रहे, हिंदू संगठनों ने पूरे दिन बंद का आव्हान किया था. बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं और भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ दिन पहले हिंदू संगठन ने रैली निकालकर कोतवाली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

विकास प्रधान का कहना है कि हमारे आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर बैतूल बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला और पूरे दिन बैतूल बंद रखा गया.

- विकास प्रधान, संयोजक

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: सोमवार को हिंदू संगठनों ने बैतूल बंद और रैली निकालने का आव्हान किया था. प्रशासन ने पंचायत और नगरी निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण रैली की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण रैली स्थगित कर दी गई. बंद को लेकर व्यापारियों का पूरा समर्थन हिंदू संगठनों को मिला है, बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं. बैतूल के अलावा आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस सभी स्थानों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, जिससे कुछ गड़बड़ी ना हो.

नीरज सोनी का कहना है कि बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, स्थानीय पुलिस के साथ बाहर से भी पुलिस बल बुलवाया गया. सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही पुलिस मोबाइल वैन शहर में घूम रही है, कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई, बंद शांति पूर्वक रहा.

- नीरज सोनी, एडिशनल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.