बैतूल। बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय तन्मय को निकाले के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस भी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन द्वारा बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है. बोरबेल के अंदर ऑक्सीजन लगातार पहुंचा जा रही है इसके साथ ही प्रशासन बोरबेल के अंदर कैमरा भी लगाया गया है. सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. बच्चे की आवाज सुनाई देने के कुछ समय बाद रिस्पॉंस बंद हो गया है. बोरवेल के पास सुरंग खोदी जा रही है. जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया गया था. (Betul child fell in to borewell) बोरवेल में पानी नहीं निकलने के कारण बोर बंद पड़ा था बोर के मुंह पर बोरी लगाई गई थी.
बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, 50 फीट पर फंसा, रेस्क्यू जारी
-
बोरवेल में डाला कैमरा, ऑक्सीजन सप्लाई जारी
— PRO JS Betul (@BetulProjs) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
--
जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/YHyySoGCTS
">बोरवेल में डाला कैमरा, ऑक्सीजन सप्लाई जारी
— PRO JS Betul (@BetulProjs) December 6, 2022
--
जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/YHyySoGCTSबोरवेल में डाला कैमरा, ऑक्सीजन सप्लाई जारी
— PRO JS Betul (@BetulProjs) December 6, 2022
--
जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/YHyySoGCTS
2 जेसीबी से शुरू हुई खुदाई: घटना को लेकर बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए है. तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. तन्मय को सुरक्षित बाहर निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. टीआई अजय सोनी ने बताया है कि एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. खुदाई का कार्य शुरू हो गया है और पूरी कोशिश है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बच्चा बोर में 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ है.
नहीं मिल रहा तन्मय का रिस्पांस: तन्मय को बचाने की सभी कोशिशें तेज कर दी गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बैतूल के अधिकारियों से लगातार मामले का अपडेट ले रहे हैं. प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक सीसीटीवी से लगातार तन्मय की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. तन्मय ने कुछ देर पहले रिस्पांस किया था आवाज आ रही थी कि बच्चा कह रहा था उसे डर लग रहा है. हालांकि काफी देर से उसका कुछ रिस्पांस नहीं मिल रहा है. एसडीईआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.